उन्होंने कार की टंकी फुल करा ली। पूछने पर कहा कि आज नहीं तो कल पेट्रोल लेना ही पड़ता। अभी लेने से कम से कम 88 रुपए तो बच गए। शायद इसी वजह से श्वेता ने स्कूटी और सुनील ने बाइक की टंकी फुल करा ली।

मच गई अफरातफरी

थर्सडे की सुबह से ही लोग पेट्रोल प्राइस को लेकर आशंकित थे। शाम को जैसे ही न्यूज चैनल्स पर मिड नाइट में पेट्रोल 3 रुपए बढऩे की न्यूज फ्लैश हुई। लोगों ने गाडिय़ों का रुख पेट्रोल पम्प की ओर कर लिया। इससे पम्प पर गाडिय़ों की लाइन लग गई। कई लोगों ने पम्प इंप्लाइज को टैंक फुल करने का फरमान सुना दिया। जैसे-जैसे ही रात की चादर फैलनी शुरू हुई पेट्रोल पम्प और अफरातफरी की स्थिति मच गई। मॉल रोड, किदवई नगर, बाईपास पर स्थित कई पेट्रोल पम्पस नो सर्विस के बोर्ड लग गए। इसको लेकर लोगों की कहा-सुनी भी हो गई। लगातार पेट्रो प्राइस हाइक से कानपुराइट्स में जबरदस्त नाराजगी है। वीआईपी रोड के पंप पर कार में पेट्रोल भरा रहे सुयश ने कहा कि पेट्रो प्राइस हाइक का सीधा असर महंगाई पर पड़ता है। इसलिए पेट्रो प्रोडक्ट्स के रेट नहीं बढ़ाए जाने  चाहिए। दीप्ति ने कहा पहले ही महंगाई से सभी परेशान है। आज पेट्रोल के रेट बढ़ रहे है। एक दो दिन में फल, सब्जियों की कीमतें भी बढ़ जाएंगी.