काम आयी रणनीति
वोक्स ने मैच के बाद कहा कि,'मैं समझता हूं कि पिछले कुद मैचों से हमारी बॉलिंग में काफी सुधार हुआ है. ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि इंडिया ने खराब बैटिंग की, बल्कि हमने अच्छी बॉलिंग करके उन पर प्रेशर बनाया. जब आप ऐसा करते हैं तो आपको विकेट मिलते हैं और पिछले कुछ मैचों में ऐसा हुआ.' उन्होंने कहा कि हमने बेहतरीन बॉलिंग की और हालात का पूरा फायदा उठाया. यह अच्छा दिन था और टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला सही था. स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने अच्छी शुरूआत दी. इंडिया को 150 रन के भीतर आउट करना और फिर अच्छी शुरूआत करना शानदार रहा. 3 विकेट लेने वाले इस बॉलर ने कहा कि कई बार विकेट नहीं मिलने पर दिल टूअ जाता है, लेकिन यह दिन शानदार रहा.

पहले दिन ही सिमटा भारत

आपको बता दें कि घातक बल्लेबाजी के लिए जानी जाने वाली टीम इंडिया इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी के आगे ताश के पत्तो की तरह ढह गई. आखिरी मैच के पहले दिन में भारतीय टीम सिर्फ 148 रन बनाकर आउट हो गई. इसके बाद इंग्लैंड ने खेलते हुए बिना विकेट खोए हुए 62 रन बनाए. इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय इंडियन टारगेट से 86 रन दूर है. हालांकि इंग्लैंड टीम ने अभी एक भी विकेट नही खोया है और कप्तान कुक एवं सैम रॉबसन क्रीच पर मौजूद हैं.      

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk