पटना के पॉश इलाकों में बेसिक फैसिलिटीज है नदारद

PATNA: सिविक एमेनिटीज की बड़ी परेशानी से हर कोई परेशान है। कहीं भी चले जाएं, बेसिक फैसिलिटीज को लेकर हर जगह प्रॉब्लम ही प्रॉब्लम है। साठ साल से ऊपर हो चुका है, पर यह विडंबना है कि अभी तक ड्रिंकिंग वाटर, पॉवर, इलेक्ट्रिसिटी और बाकी चीजों के लिए लोग हमेशा परेशान रहते हैं। हालत इतनी खराब हैं कि पटना के पॉश इलाकों में लोग बेसिक फैसिलिटीज के लिए परेशान हैं। इसमें ड्रिंकिंग वाटर, पॉवर, ट्रांसपोर्ट सहित कई प्रॉब्लम हैं, पर अब ये सब और नहीं चलने वाला है। अगर हमलोगों के रिप्रजेंटेटिव इसी प्रकार से काम करते रहें, तो वे सभी नकार दिए जाएंगे। अब वक्त आ चुका है कि लोग जाग चुके हैं। वोटिंग उनको ही जो इस प्रकार की बात को सीरियसियली लें। इसमें कांप्रोमाइज करने की बात ही नहीं है। पुनाईचक, बाबा चौक, गांधी मैदान सहित कई इलाकों में रात में अंधरा हो जाता है, क्योंकि स्ट्रीट लाइट ठीक नहीं है। जगदेवपथ में भी यही हाल है। ऐसे में कोई बताए कि क्या हर दिन चोरी और छेड़खानी कौन बर्दाश्त करेगा। इसके खिलाफ लोग जाग चुके हैं। लोग बात नहीं काम की अपेक्षा रखते हैं, पर विडंबना है कि हर बार नेता अपनी बात से मुकरते रहते हैं। ऐसे में वे अब नहीं चुने जाएंगे। इस बात को वे भी समझ लें। यह वक्त है चुनाव का, न कि अपनी परेशानी को दोहराते रहने का। तो बात साफ है कि वोट उसी को, जो इलाके की तस्वीर बदलने के लिए काम करने का जज्बा दिखाए, न कि कोई कोरी बात करे।

मिथिलेश उपाध्याय, स्टूडेंट