वहीं, सामान्य बसों में ladies खड़ी होकर सफर करतीं दिख रही हैं। Ladies का कहना है कि ladies special बसों का परिचालन बंद करने के बजाय उनकी संख्या बढ़ानी चाहिए। डेढ़ महीने पहले पटना की सड़कों पर एक 'फील गुड' दिख रहा था। दरअसल, पैसेंजर्स की फैसिलिटीज को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने एक साथ चमचमाती साठ बसें उतारी थीं। कम पैसे में बेहतर फैसिलिटीज प्रोवाइड कराने को लेकर शहर के सात रूट में बसें चलनी शुरू हो गईं।

इस 'फील गुड' की खासियत थी कि फस्र्ट टाइम स्टेट में महिलाओं के लिए बसें निकाली गईं। इन लेडीज बसों का कलर पिंक रखा गया था, यानी महिलाओं के लिए कूल-कूल जर्नी। पर, अफसोस वह 'फील गुड' डेढ़ महीने बाद अचानक से गायब होने लगा। पिंक कलर्स वाली बसें डिपो जाकर अब व्हाइट होने लगी हैं। हालांकि इडेन से जुड़े लोगों का कहना है कि अभी इस पर पूरी तरह डिसीजन नहीं लिया गया है। इन बसों से रेवेन्यू काफी कम आता है। एक बसें एक दिन में दो से तीन सौ रुपए ही जेनरेट कर पाती हैं, जबकि इससे अधिक का डीजल खर्च हो जाता है।

बंद हुआ तीन रुपए का टिकट


यही नहीं, रिंग बस सेवा के शुरुआती दौर में यह कहा गया था कि जल्द ही एसी बसों का परिचालन किया जाएगा। पर, हर बार एक वीक की बात कहकर डेट बढ़ा दिया जाता है। नतीजन एसी बसों का अभी तक कोई आता-पता नहीं है। सोर्सेज की मानें, तो आने वाले कुछ दिनों तक एसी बस के बारे में पटनाइट्स सोचना भी छोड़ देंगे। सोचने वाली बात यह है कि रिंग बसों से थोड़ी दूर भी जाने पर आपको पांच रुपए देने होंगे, क्योंकि तीन रुपए के टिकट को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। वैसे तीन, छह और सात के बदले अब पांच रुपए का टिकट लेना होगा।

प्रॉपर स्टॉपेज नहीं, सो जाम-जाम

गौरतलब है कि पहले से नगर बस सेवा की येलो कलर की 250 बसें चल रही हैं। इसके अलावा शहर में टैंपू, रिक्शा और अब रिंग बस सेवा भी शुरू हो गई हैं। प्रॉपर स्टॉपेज नहीं होने की वजह से बस और टैंपू को कहीं भी रोक दिया जाता है। बीच सड़क पर से पैसेंजर को चढ़ाया-उतारा जाता है। इस कारण डाकबंगला, स्टेशन रोड, जीपीओ, बेली रोड आदि पर हमेशा जाम लग जाता है। और तो और रूट चार्ट भी वही है, जिसमें अन्य बसें भी चलती हैं। मतलब, रिंग बस सर्विस और नगर सेवा के किराए में इजाफा आमलोगों को परेशानी में डाल रहा है। नगर सेवा के बंटी शर्मा ने बताया कि डीजल में वृद्धि की वजह से एक रुपए बढ़ाया गया है।

कहां-कितनी?
रूट नंबर 1 - रेड लाइन - 12 बस
रूट नंबर 2 - नीला लाइन - 18 बस
रूट नंबर 3 - हरा लाइन - 12 बस
रूट नंबर 4 - पीला लाइन - 4 बस
रूट नंबर 5 - नारंगी लाइन - 6 बस
रूट नंबर 6 - बैंगनी लाइन - 6 बस
रूट नंबर 7 - आसमानी - 12 बस