ब्रांड एंबेस्डर बनाने की तैयारियां

मास्टर ब्लास्टर थर्सडे को अपने कॅरियर का 200वां और आखिरी टेस्ट मैच खेलकर 18 नवंबर को क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। देहरादून में भी कई सचिन के चाहने वाले इस ऐतिहासिक पलों को करीब से निहारना चाहते थे, लेकिन उनके सपने पूरे नहीं हुए। वे ऑन लाइन टिकट हासिल नहीं कर पाए, लेकिन वे टेलीविजन से ही उनकी लाइव बैंटिंग देखना चाहते हैं। इत्तेफाक यह है कि दो दिनों की सरकारी छुट्टियां भी हैं। जबकि कई स्टूडेंट्स और क्रिकेट प्रेमियों ने तो पहले ही 18 नवंबर तक छुट्टियां पास करवाई हैं। डीएवी में पढऩे वाले हेमू बिष्ट ने अपने कई फ्रेंड्स के साथ पांच दिनों का अवकाश लिया हुआ है।

क्रिकेट एसोसिएशंस भी तैयार

दूसरी तरफ शहर के कुछ क्रिकेट एसोसिएशंस ने भी उनकी विदाई को यादगार बनाने के लिए अब से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोई कैंडल जलाकर व आतिशबाजी कर क्रिकेट के भगवान को विदाई देना चाहता हैं, तो कुछ क्रिकेट एसोसिएशंस और क्रिकेट एकेडमियों ने अपने एकेडमी में सचिन के फोटो एग्जीविशन पिछले कई दिनों से ही शुरू कर दी हैं। जबकि कुछ सचिन की क्रिकेट के अलविदा कहने के बाद उन्हें ब्रांड एंबेडसर बनाने की ख्वाहिश रख रहे हैं। यूसीए के सेक्रेटरी चंद्रकांत आर्य के मुताबिक सचिन तेंदुलकर को वे जल्द दून आने का निमंत्रण सौंपेंगे। जहां एसोसिएशन का सपना उन्हें ब्रांड एंबेस्डर बनाने का है। बकायदा इस बावत मुंबई इंडियन के मैनेजर व पूर्व इंटरनेशनल प्लेयर राहुल सांघवी के जरिए सचिन से बात भी पूरी हो चुकी है। फिलहाल यूसीए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट जगत में कीर्तिमान स्थापित करने और अपने आखिरी मैच को यादगार बनाने के लिए भरोसा जता रहा है।

सचिन की यादों को बैनर में उतारा

लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब ने सचिन से जुड़ी यादगार पलों को एक बड़े बैनर में फोटोग्राफ्स के माध्यम से उतारा है। क्लब के ओनर नरेन्द्र शाह कहते हैं कि पिछले साल दिसंबर माह में सचिन मसूरी आये थे। उस दौरान वे अपने क्लब के प्लेयर्स के साथ मसूरी पहुंचे। सचिन ने जैसे ही उनके पैड पर लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब का नाम देखा तो उन्होंने मिलने के लिए उन्हें बुला लिया। इसी दौरान क्रिकेट से रिटायरमेंट के अलावा उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए। बकायदा इस दौरान उन्होंने क्लब के 10 वर्षीय प्लेयर अभीमन्यु राणा के सिर पर हाथ फेर कर उन्होंने कुछ टिप्स भी शेयर किए। क्लब की कोच किरण शाह कहती हैं कि मैंने सचिन सर से अपने कोट पर ऑटोग्राफ मांगा तो उन्होंने कहा मैडम आपका न्यू कोट हैं, गंदा हो जाएगा। महान बल्लेबाज के जुबां से निकले वे शब्द बतौर स्वीट मेमोरी मौजूद हैं। जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।

एग्जीविशन के जरिए याद किए जा रहे हैं सचिन

अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में मास्टर ब्लास्टर के 25 वर्षों के यादगार पलों को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से साझा करने की कोशिश कर रहा है। जहां क्रिकेट के दिवाने पहुंचकर सचिन के यादगार पलों को निहार रहे हैं। एग्जीविशन 20 नवंबर तक जारी रहेगी। प्रदर्शनी में इंटरनेशनल फोटो जर्नलिस्ट कमल शर्मा द्वारा खींची गई करीब 80 एक्सक्लूसिव फोटोज मौजूद हैं।

गांधी पार्क में होगा जश्न

उत्तराखंड यूथ 20-20 क्रिकेट एसोसिएशन सचिन तेंदुलकर की विदाई को यादगार बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई हैं। 18 नवंबर को गांधी पार्क में विदाई समारोह प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए गांधी पार्क में कैंडल जलाने के साथ ही आतिशबाजी भी की जाएगी।

मसूरी में रन फॉर सचिन का आयोजन

मसूरी से सचिन का पुराना नाता रहा है। अब जब सचिन 18 नवंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, तो पहाड़ों की रानी मसूरी में भी इस महत्वपूर्ण क्षणों को मेमोरेबल बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। मसूरी में बकायदा 'रन फॉर सचिनÓ दौड़ का आयोजन प्रस्तावित है। इसके अलावा मसूरी में कई क्रिकेट के फेंस उन्हें आतिशबाजी के साथ विदाई देने की तैयारी कर रहे हैं।