-कुंडा में दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत

-कौशांबी में बाप और बेटे की मौत से माहौल गमगीन

-सहसों में ट्रैक्टर के नीचे आया चालक

ALLAHABAD: बुधवार को छह लोगों की हादसों में मौत के बाद गुरुवार को भी हादसों का कहर टूटा। अलग-अलग इलाकों में हुए तीन हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। प्रतापगढ़ में एक बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत से उनके गांव में मातम छाया हुआ है। वहीं कौशांबी में पिता संग मासूम बेटे की मौत हो गई। वहीं सहसों में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई।

हादसा-1

दो घरों का बुझ गया चिराग

प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ¨ढगवस कल्यानपुर गांव से बुधवार को एक बरात हथिगवां थाना क्षेत्र के किलहनापुर गांव गई हुई थी। इसमें शामिल होने के लिए कोतवाली क्षेत्र के संगियापुर के रमेश कुमार का पुत्र अरुण सरोज (22) अपने बुआ के बेटे अनुज सरोज (20) व कल्यानपुर गांव के विशाल उर्फ नौरंग (24) पुत्र हरिकेश सरोज के साथ बाइक से गया था। देर रात द्वारपूजा के बाद तीनों बाइक से घर लौट रहे थे कि हथिगवां थाना क्षेत्र के कैंबा गांव के पास उनकी बाइक सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गई। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर एसओ हथिगवां बालकृष्ण शुक्ला पुलिस टीम के साथ पहुंचे व तीनों को सीएचसी कुंडा ले गए, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया।

तीन लाशें देख हर आंख हुई नम

बरात से लौटने के दौरान जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक साथ तीन युवकों की मौत ने इलाके को गमगीन कर दिया। उनकी लाशें लालगंज लाई गई तो हर किसी की आंख नम हो गई। हृदय विदारक हादसे में जान गंवाने वालों में तीन बहनों में सबसे बड़ा व इकलौता बेटा था विशाल। साथ रहा अनुज विशाल की बुआ का बेटा था। वह भी अपने घर का इकलौता चिराग था। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। अनुज की तीन बहनें हैं। अरुण विशाल का चचेरा भाई था। तीन युवकों की मौत से परिजनों का रोकर बुरा हाल है। अरुण मेधावी होने के साथ डीएलएड का छात्र था। दो भाइयों में बड़ा होने के कारण घर का जिम्मेदार भी था। एक साथ हुए तीन युवकों की मौत से घरों में मातम छा गया। अनुज व विशाल की मौत से दो घरों के चिराग बुझ गए। बहनें चीख-चीखकर कह रहीं थीं कि अब किस भाई की कलाई में बांधेंगी राखी।

एक साथ अंतिम संस्कार

घर पहुंचते ही बिना देर किए तीनों शवों का अंतिम संस्कार श्रृंगवेरपुर घाट पर ले जाकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। लोगों में यही बात होती रही कि गए थे बरात और लौटे अर्थी पर। कोई एक बाइक पर तीन के सवार होने को हादसे की एक वजह मान रहा था। कह रहा था किच् बच्चे नादानी कर गए।

हादसा-2

ट्रक से टकराई बाइक, पिता-पुत्र की मौत

-बेटी की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में कराया भर्ती

सैनी कोतवाली क्षेत्र के लेहदरी खतीब मोड़ के समीप बाइक में टक्कर मारते हुए ट्रक पीपल के पेड़ से जा टकराया। जिससे बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई, वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए अफसरों ने समझाया, तब जाकर एक घंटे बाद आवागमन बहाल हो सका।

लेहदरी खतीब निवासी मोहम्मद रज्जाक (40) गुरुवार की सुबह अपने 10 वर्षीय बेटे मुस्तफा और 16 वर्षीय बेटी साफिया को स्कूल छोड़ने बाइक से जा रहे थे। वे जैसे ही गांव के बाहर आए कि प्रतापगढ़ की ओर से बालू लादकर जा रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पीपल के पेड़ से जा टकराया। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को देते हुए साफिया को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन रज्जाक की कुछ ही देर में मौत हो गई। पिता-पुत्र की मौत से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया। इससे आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर सैनी कोतवाली समेत पइंसा व कोखराज थाने की पुलिस के साथ तहसीलदार बीडी गुप्त मौके पर पहुंचे। लोगों ने मांग की कि आए दिन लेहदरी मोड़ पर हादसे होते हैं। ब्रेकर बनाया जाए और परिजनों को मुआवजा दिया जाए। तहसीलदार व पुलिस अफसरों ने उनकी मांगों को पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया। तब जाकर करीब एक घंटे बाद रास्ता साफ हो सका। घटना के बाद से घर में मातम का माहौल है।

XXXXXXXXXXXX

हाइवे पर ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत

थरवई थाना क्षेत्र के हण्डिया कोखराज मार्ग पर सिगरामऊ गांव के सामने गुरूवार को लगभग ग्यारह बजे दिन पुआल का चारा काटने वाला एक ट्रैक्टर अनियन्त्रित होकर हाइवे के नीचे जा गिरा जिससे ट्रैक्टर से दब जाने से चालक की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर लाश को पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिये।

बताया जाता है थरवई थाना क्षेत्र के हाइवे पर ¨सगरामऊ गांव के सामने 23 नवम्बर को सुबह लगभग ग्यारह बजे दिन ट्रैक्टर चालक लोरे 36 वर्ष पुत्र दल्ली निवासी वांसों थाना हसनपुर जनवद परवल ,राजस्थान क्षेत्र में भ्रमण कर जगह जगह मवेशियों के लिये पुआल के चारे की कटाई ट्रैक्टर मशीन लेकर करने जा रहा था। जैसे ही वह ¨सगरामऊ गांव के सामने पहुंचा ही था कि अनियन्त्रत होकर हाइवे के नीचे लगभग तीस फिट नीचे जाकर पलट गया जिसके नीचे दब जाने से चालक लोरें की घटना स्थल पर मौत हो गई। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वाहन को सीधा किया तथा सौ नम्बर डायल को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया तथा थरवई पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था । पत्नी माया तथाच्दो बच्चो का व भाइयों में बिल्लू आदि का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था।