खोखला और टेढ़ा हो चुका है यह पेड़
करमटोली से मोरहाबादी की तरफ जानेवाले रोड के किनारे यह एक जंगली पेड़ है। यह पेड़ अंदर से खोखला होने के साथ ही टेढ़ा भी हो चुका है। इस पेड़ के नीचे होटल, सब्जी की दुकानें और मोटर मैकेनिक की दुकान है। इसके नीचे एक समय में दर्जनों लोग रहते हैं। ऐसे में अगर कभी भी यह पेड़ गिरा, तो कई लोगों की जान ले लेगा। इसे लेकर इसके नीचे दुकान लगानेवाल सहमे रहते हैं। पर, रांची नगर निगम को इसकी कोई परवाह नहीं है।

हादसे को दावत दे रहा है यह
यह लालपुर से डिस्टलरी पुल की तरफ जानेवाले रोड के किनारे स्थित पीपल का पुराना पेड़ है। यह पेड़ भी काफी जर्जर हो चुका है। पिछले साल आंधी में इसकी एक डाल टूटकर गिर गई थी। इस पेड़ के नीचे सब्जी की दुकानें लगती हैं। अगर यह पेड़ गिरा, तो यहां भी हादसा हो सकता है।

कभी भी गिर सकता है सूखा पेड़
यह करमटोली से एसएसपी ऑफिस की तरफ जानेवाले रोड पर आईएमए बिल्डिंग के सामने रोड किनारे खड़ा सूखा हुआ आम का पेड़ है। यह पेड़ अंदर से खोखला हो चुका है। कभी भी यह पेड़ भी गिर सकता है। इसके नीचे से लोगों की आवाजाही लगी रहती है। अगर यह पेड़ गिरा, तो जानलेवा साबित होगा। लेकिन, नगर निगम की लापरवाही की वजह से इस पेड़ को काटा नहीं जा रहा है।

खतरनाक हो चुकी हैं ये टहनियां
यह रांची डीसी और सीबीआई ऑफिस रोड के सामने स्थित पीपल का पुराना पेड़ है। इस पेड़ की डालें खतरनाक हो चुकी हैं। यह पेड़ भी अंदर से जगह-जगह खोखला हो चुका है। सालों से इसकी डालों की छंटनी भी नहीं की गई है, जिसके कारण यह पेड़ भी खतरनाक हो चुका है। पिछले साल इस पेड़ की एक बड़ी सी डाली टूटकर रोड पर गिर गई थी। गनीमत थी कि उसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था।
कोई बड़ा हादसा हो सकता है यहां

यह सिटी के हरिओम टावर के पास टी स्टॉल से सटा हुआ पेड़ है। यह पेड़ भी  सूख चुका है। इसकी डालियों के एकदम पास से बिजली के तार भी गुजरे हैं। इस पेड़ के नीचे हमेशा स्टूडेंट्स खड़े रहते हैं। ऐसे में अगर यह पेड़ गिरा, तो बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन, इस पेड़ से होनेवाले हादसे को टालने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।

जानलेवा साबित हो सकता है यह
यह कोकर में महेश्वरी स्वीट हाऊस के सामने रोड के किनारे स्थित पीपल का पेड़ है। यह पेड़ भी अंदर से खोखला हो चुका है। जगह-जगह से इसका तना सड़ चुका है। इसकी सूखी डालियों के एकदम पास से होकर बिजली के तार भी गुजरे हैं। किसी भी समय यह पेड़ भी जानलेवा साबित हो सकता है। अगर यह पेड़ गिरा, तो इसकी डालियां बिजली के तार को तोड़ते हुए गिरेंगी। इस पेड़ के नीचे से लोगों का आना-जाना लगा रहता है। अगर यह गिरा तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है।

ये पेड़ गिरे, तो जाएंगी कई जानें
यह सूचना भवन से रातू रोड की तरफ जानेवाले रोड के किनारे स्थित पेड़ है। इस रोड पर एक जगह दो पेड़ टेढ़े हो चुके हैं। इस रोड पर दो पेड़ खोखले होने के साथ ही जर्जर भी हो चुके हैं। ये पेड़ तेज आंधी में गिर सकते हैं और कई लोगों को अपनी चपेट में ले सकते हैं। लेकिन, इसपर भी नगर निगम का ध्यान नहीं जा रहा है।