MUNGER/PATNA : बिहार के हथियार तस्करों का नेटवर्क अब विदेशों में भी फैलता जा रहा है। अब तस्कर पूर्वोत्तर भारत के रास्ते विदेशों से भी हथियार मंगवा रहे हैं। इसका खुलासा एके-47 राइफल की तस्करी की जांच के दौरान हुआ। तस्कर मुंगेर निर्मित हथियार को नगालैंड में बेचकर म्यांमार का अत्याधुनिक असलहा और कारतूस खरीदकर बिहार में सप्लाई कर रहे हैं।

तस्कर से पूछताछ में हुआ खुलासा

जांच में जुटी मुंगेर पुलिस ने हवेली खड़गपुर प्रखंड के मुढ़ेरी पंचायत के मुखिया कुंदन मंडल को एक सहयोगी दीपक उर्फ दीपू साह के साथ असरगंज थाना क्षेत्र से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी बाबू राम ने बताया कि एके-47 के तस्कर मंजर से पूछताछ के क्रम में उसके द्वारा कुंदन मंडल को इंसास राइफल के पांच हजार राउंड कारतूस बेचने का पता चला था। उसी सिलसिले में उसकी गिरफ्तारी की गई है।

तांबों शहर से होती है सप्लाई

हथियार तस्करी में कुंदन को लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के बबुआ बाजार के मूल निवासी पंचम शर्मा का सहयोग मिलता था। वह नागालैंड में ही बस गया है और वहां वह आ‌र्म्स की दुकान चलाता है। नागालैंड में म्यांमार के तांबों शहर से अत्याधुनिक हथियारों की खेपें पहुंचती हैं।