kanpur@inext.co.in
KANPUR: आम चुनावों को लेकर नेताओं के साथ अपराधियों ने भी कमर कस ली है. चुनाव के दौरान वर्चस्व और लड़ाई झगड़ों में इस्तेमाल के लिए अवैध असलहों की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. सजेती पुलिस ने ऐसी ही एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस दौरान हमीरपुर के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री से आधा दर्जन से ज्यादा तमंचे और असलहा बनाने का सामान बरामद किया.

कई संगीन मामले दर्ज
सजेती एसओ ने बताया कि वरीपाल आनूपुर मोड़ के पास इस फैक्ट्री को पकड़ा गया. इस दौरान सुमेरपुर निवासी लाल बहादुर और रामजी को गिरफ्तार किया गया. दोनों के खिलाफ हमीरपुर में कई संगीन मामले दर्ज हैं. उनके पास से 12 और 315 बोर से 7 तमंचे बरामद किए गए. साथ ही बड़ी मात्रा में असलहा बनाने का सामान भी बरामद किया गया. पूछताछ में दोनों ने बताया की चुनाव को लेकर इन हथियारों की कानपुर नगर और देहात में सप्लाई की जानी थी.