सर्दियां और skirts! जी हां, फिलहाल फैशन वल्र्ड की ये हॉटेस्ट ड्रेस है। भले ही ठंडी हवाओं के बीच mini skirt न पहनी जा सकती हो लेकिन ankle length tight skirts अभी भी पार्टीज के लिए हिट हैं। विंटर्स में भी इन्हें बेहतरीन ईवनिंग वियर बनाइए लेगिंग्स या स्टॉकिंग्स के साथ पेयर कर के। परफेक्ट accessories का सेलेक्शन भी इम्पॉर्टेंट है।

प्लीट्स, फ्रिल्स, लेसेस, फ्लोइंग फैब्रिक स्कट्र्स में फिलहाल लगभग सब कुछ ‘इन’ है। मगर मामला इम्पैक्ट का है, ऐसे कि आपका स्टाइल परफेक्ट लगे और आप पर सूट भी करे। किस मौके पर कैसी स्कर्ट पहनी जा सकती है। इसका थोड़ा सा आइडिया हम आपको दे देते हैं

Always casual skirt

Casual लुक का मंत्रा है कम्फर्ट और स्टाइल का कॉम्बो। कॉम्फी फिट टी-शट्र्स, short skirts, लो हील शूज बेहतर हैं। नेकपीस वगैरह अवॉइड किए जा सकते हैं। ऑल टाइम casual wear हैं डेनिम स्कर्ट और ट्रांजी व्हाइट शट्र्स या टी-शर्ट। स्मार्ट प्लीट्स के स्कर्ट भी ईवनिंग हैंग आउट के वक्त पहने जा सकते हैं।

Pair perfect: एक फंकी वॉच और फ्लैट ग्लैडिएटर्स या कैनवस शूज casual look के लिए बेहतर हैं.   

•Party purpose skirt

स्ट्रक्चर्ड स्कट्र्स, रैप अराउंड्स, बटन्ड, जिप अप या लेयर्ड स्कट्र्स, हर स्कर्ट सूटेबल है पार्टी पर्पज से। Casual parties में mini skirt से लेकर फ्रिल्स तक कुछ भी कैरी किया जा सकता है। फॉर्मल पार्टीज के लिए स्ट्रक्चर्ड स्कट्र्स बेस्ट हैं। हाई राइजिंग स्कट्र्स भी अच्छा ऑप्शन हैं। इन्हें सिंगल कलर टॉप या फंकी शर्ट के साथ मैच किया जा सकता है। शर्ट को टक-इन कर सकती हैं बशर्ते आपका फिगर अलाऊ करे. 

Pair perfect: स्मार्ट बेल्ट्स, स्मार्ट हाई हील फुटवियर और लाइट मेकअप ये हैं इनके परफेक्ट पार्टनर्स।

•Flirtatious skirt

फ्लर्टी शिक लुक के लिए परफेक्ट हैं फ्रिल्स, फ्लावर्स, मिनीज एंड माइक्रो मिनीज। परफेक्शन टॉप और accessories की च्वॉइस में भी होना चाहिए। अगर आपके लेग्स वेल टोन्ड हैं तो नी लेंथ के साथ-साथ फिटिंग माइक्रो mini skirt भी आप पहन सकती हैं। इनके साथ स्पैगटी टॉप से लेकर, ऑफ शोल्डर टॉप या कोर्सेट पहन सकती हैं।

Pair perfect:
ब्रॉड बेल्ट्स के साथ-साथ फंकी फुटवियर या ग्लैडिएटर्स परफेक्ट हैं। कैरी कर सकें तो हेयरबैंड या ब्रॉड क्लिप्स भी ट्राई कर सकती हैं. 

•Carry your style to office

बात जब office की हो तो सेलेक्शन थोड़ा सोबर और फॉर्मल होना चाहिए। ब्लैक, ब्राउन जैसे बेस कलर्स चुनिए और उन्हें पेयर करिए व्हाइट या लाइट कलर शट्र्स के साथ। Office के लिए कम्फर्ट फिट नी लेंथ या फुल लेंथ पेंसिल स्कट्र्स बेस्ट ऑप्शन हैं। डिसेंट प्लीट्स वाली स्कर्ट भी चूज कर सकती हैं। Office में फ्रिल्स, फ्लोरल प्रिंट्स और वाइब्रेंट शेड्स अवॉयड करें। टाइट फिटिंग टॉप्स भी Office के लिए ठीक नहीं हैं। फुल स्लीव्स वाले शर्ट टक-इन या आउट करके पहने जा सकते हैं।

Carry style to office with stylized & comfy avatar of skirts paired with classy bags & accessories। Choose mini, flirtatious skirts for casual occasions to go trendy।