-अचानक एक्टिव हुआ मानसून, दो-तीन दिन अच्छी बारिश की उम्मीद

-रात को हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत

VARANASI

आसमान से बरस रहे ताप से लोग बुधवार को भी पूरे दिन झुलसे। भीषण गर्मी और तेज धूप से लोग परेशान रहे। वहीं रात को गरज-चमक के साथ हुई बारिश से राहत मिली। बनारस सहित पूर्वाचल के कई हिस्सों में तेज बारिश भी हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दो-तीन दिन तक अच्छी बारिश के आसार हैं।

मई में एक बार अच्छी बारिश हुई थी। इसके बाद से ही मौसम रूठ गया। जुलाई में एक-दो दिन हल्की बुंदाबांदी जरूर हुई। इससे उमस और बढ़ गई। पिछले सप्ताह से ही लगातार तापमान बढ़ते गया। इसके कारण तेज धूप और भीषण गर्मी भी बढ़ती गई। हालांकि मंगलवार को तापमान में करीब तीन डिग्री गिरावट दर्ज की गई। इसके कारण थोड़ी राहत मिली, लेकिन बुधवार को सुबह से ही तेज धूप के थपेड़ों ने लोगों को खूब झुलसाया। तमाम परिस्थितियां बनने के बाद भी बारिश नहीं होने से मौसम वैज्ञानिक भी हैरत में थे। हालांकि बुधवार की रात को तेज गरज और चमक के साथ कुछ हिस्सों में बारिश हुई। प्रसिद्ध मौसम विज्ञानी प्रो। एसएन पांडेय ने बताया कि फिर से मानसून एक्टिव हो गया। इसकी वजह से बारिश की संभावना बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि 12 और 13 जुलाई को अच्छी बारिश की संभावना अधिक है।