देहरादून, तेज गर्मी का सामना कर रहे दून वासियों को मंडे को थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंडे को दोपहर बाद दून में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान राज्य में कई जगहों में तेज अंधड़ आने और ओले गिरने की भी आशंका है।

गर्मी और उमस से बेहाल

दूनवासी संडे को भी गर्मी और उमस से बेहाल रहे। संडे को शहर का मैक्सिमम टेंप्रेचर 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मिनिमम टेंप्रेचर 25.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मंडे को भी टेंप्रेचर में कोई अंतर आने की संभावना नहीं है, हालांकि हल्की बारिश का पूर्वानुमान जरूर है।

वेडनसडे से बारिश का दौर

मौसम विभाग का कहना है वेडनसडे से राज्य में फिर से प्री मानसून की बारिश हो सकती है। थर्सडे से बारिश में बढ़ोतरी होने और अगले कुछ दिनों में राज्य में मानसून सक्रिय होने की संभावना है। उत्तराखंड में मानसून की सामान्य तिथि 22 जून है, लेकिन इस बार मानसून लेट हो गया है।