- मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर गलत साबित हुई

DEHRADUN: भारी से बहुत भारी बारिश का मौसम विभाग का दावा एक बार फिर हवा में उड़ गया। दून में संडे को लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ा, हालांकि शाम को छिटपुट बारिश पड़ने के बाद गर्मी से कुछ राहत मिली। मौसम विभाग ने फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया है और राज्यभर में छिटपुट बारिश होने की संभावना जताई है।

राज्यभर में छिटपुट बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने सैटरडे शाम को 24 घंटे के दौरान दून सहित राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई थी, लेकिन इसके उलट संडे को दून में दिनभर मौसम साफ रहा और तेज धूप भी खिली। शाम को शहर में छिटपुट बारिश दर्ज की गई। राज्य के अन्य हिस्सों में भी छिटपुट बारिश हुई।

दून का टेंप्रेचर बढ़ा

संडे को दून के टेंप्रेचर में पिछले दिनों के मुकाबले बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। मैक्सिमम टेंप्रेचर नॉर्मल से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा 34.1 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंप्रेचर 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मंडे को राज्यभर में आमतौर पर बादल छाये रहने और अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दून में भी एक या दो दौर बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।