- बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश ने बढ़ाई ठंड

DEHRADUN: प्रदेश में गुरुवार को भी पहाड़ों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। जबकि, निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई। केदारनाथ में बर्फबारी से पैदल मार्ग के साथ ही एक रेन शेल्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

आज भी बारिश और बर्फबारी के आसार

प्रदेश में मौसम के एक बार फिर करवट बदलने से ठंड बढ़ गई है। गुरुवार को देहरादून, मसूरी और कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश हुई। रुड़की, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में भी दिनभर सर्द हवाएं चलती रहीं। भारी बर्फबारी के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया है। चमोली के औली और गोरसो बुग्याल ने भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ी हुई है। केदारनाथ धाम में आठ से नौ फीट बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है। लगातार बर्फबारी के कारण गढ़वाल मंडल विकास निगम के छह कॉटेज और चार वेटिंग रूम को भी नुकसान पहुंचा है। धाम में करीब दस दिन से बिजली नहीं है। मौसम के मिजाज को देखते हुए केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य रोक दिए गए हैं। सभी श्रमिकों को वापस बुला लिया गया है। रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली में बर्फबारी के कारण 16 सड़कें बंद हैं और 51 गांव अलग-थलग पड़े हुए हैं, जबकि 64 गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है। मौसम में आए बदलाव से पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है।