- चारों धामों में बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश

DEHRADUN: उत्तराखंड में मंगलवार से शुरू हुआ बर्फबारी और बारिश का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। चारधाम के साथ ही उत्तरकाशी में गंगा और यमुना घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर बर्फ गिर रही है। यही हाल चमोली और देहरादून के जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर में है। निचले स्थानों में बारिश हो रही है। प्रदेश में 14 मोटर मार्गो पर यातायात बाधित है। बारिश और बर्फबारी से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।

केदारघाटी में बर्फ से पटे गांव

गुरुवार को मैदानी क्षेत्रों में सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहा। दिनभर रुक-रुक कर बौछारें पड़ती रहीं। उच्च हिमालयी इलाकों में चमोली के गोरसो बुग्याल, औली और हेमकुंड साहिब बर्फ से लकदक हैं। वहीं रुद्रप्रयाग में केदारघाटी के कई गांव बर्फ से पटे हुए हैं। चमोली में जोशीमठ और निजमूला घाटी का भी यही हाल है। देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शुक्रवार से मौसम के तेवर कुछ नरम पड़ेंगे, लेकिन उच्च हिमालय में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा।