- उत्तराखंड में आज साफ रहेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड की चपेट में प्रदेश

DEHRADUN: उत्तराखंड में वेडनसडे को दिनभर बारिश और बर्फबारी का दौर चलता रहा। चारधाम सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हुई। इसके चलते प्रदेश के करीब 132 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। जबकि सौ से ज्यादा संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं। पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आगामी 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। चारधाम की ऊंची चोटियों में कहीं-कहीं हल्के बादल छाये रह सकते हैं।

ट्यूजडे नाइट से शुरू हो गई थी बारिश

देहरादून समेत कुछ जिलों में ट्यूजडे रात से ही बारिश शुरू हो गई थी। वेडनसडे को चारधाम सहित मसूरी, नैनीताल, धनोल्टी, चकराता, नई टिहरी, औली, हेमकुंड, हर्षिल और कुमाऊं मंडल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। रुक-रुक कर पूरे दिन यह क्रम चलता रहा। केदारनाथ धाम में तो इस सीजन में दस फीट से ज्यादा बर्फ जमी है। यमुनोत्री और गंगोत्री हाईवे वेडनसडे को भी नहीं खुल पाया। कुमाऊं मंडल में चौकोड़ी-बेरीनाग मार्ग बाधित होने से यहां दर्जनों वाहन फंसे हैं। मुनस्यारी भ्रमण के लिए आए पर्यटकों को चौकोड़ी में ही रुकना पड़ा। इधर, देहरादून के न्यूनतम तापमान में बुधवार को तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। टिहरी, रुद्रप्रयाग एवं पौड़ी में न्यूनतम तापमान दो डिग्री के आसपास रहा।