- दून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी और पिथौरागढ़ में बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले

- सात मार्च तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज,

DEHRADUN: उत्तराखंड में अगले चौबीस घंटों में 3000 मीटर की ऊंचाई तक भारी हिमपात हो सकता है। इसके साथ ही देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी और पिथौरागढ़ में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में सात मार्च तक मौसम के राहत देने के आसार नहीं हैं।

चारधाम में हुई बर्फबारी

सैटरडे को शुरू हुआ बारिश और बर्फबारी का दौर देर रात तक जारी रहा। पौड़ी से पिथौरागढ़ व देहरादून से ऊधमसिंह नगर तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही उत्तरकाशी की गंगा-यमुना घाटी व चमोली में औली, जोशीमठ, गोरसो बुग्याल और निजमूला घाटी बर्फ से लकदक हो गई है। देहरादून जिले में जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर में चकराता की पहाडि़यां भी बर्फ से सफेद हैं। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर हर्षिल और फूलचट्टी में बंद हो गए हैं। संडे को प्रदेश में दोपहर तक धूप रही, लेकिन शाम होते ही कई जगह बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। दूसरी ओर कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले में सैटरडे रात हुए भारी हिमपात के बाद थल-मुनस्यारी मार्ग फिर बंद हो गया है। मुनस्यारी में ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं।