- बुधवार को चारधाम में हुई बर्फबारी, दून में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट

- देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल व यूएसनगर में आज गिर सकते हैं ओले

DEHRADUN: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है। बुधवार को दोपहर बाद चारधाम में बर्फबारी शुरू हो गई जबकि, दून में दिनभर बादल छाये रहे। दून में अधिकतम तापमान करीब तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे में मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं बारिश व पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल व यूएसनगर में ओलावृष्टि की भी संभावना है।

दोपहर बाद आसमान में छाए बादल
बुधवार को देहरादून व मसूरी में सुबह से ही धूप खिली रही, लेकिन 11 बजे से बादल छाने शुरू हुए और एक बजे तक घने बादलों के कारण तापमान में कमी दर्ज की गई। बीते मंगलवार के मुकाबले बुधवार को अधिकतम तापमान में 2.9 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। शाम के समय केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के अलावा हेमकुंड साहिब की चोटियों पर हिमपात शुरू हो गया। शाम छह बजे से उत्तरकाशी में बारिश शुरू हो गई, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने लगी। पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग व नई टिहरी में देर रात बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अगले चौबीस घंटे में मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं बारिश व पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है।