- मंडे को उमस से बेहाल रहे लोग

- आज से 48 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी


DEHRADUN : मौसम विभाग ने आज शाम से अगले 48 घंटे तक भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान देहरादून हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में तेज आंधड़ की आशंका है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

 

प्रशासन भी अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के आदेश दिये हैं। डीएम की ओर से जारी एडवाइजरी में सभी संबंधित विभागों को इस दौरान पूरी तरह से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। पर्वतीय क्षेत्र में बंद सड़क खोलने के लिए पहले से व्यवस्था करने के आदेश दिये गये हैं।

 

मंडे को उमस भरी गर्मी ने किया परेशान

मंडे को दून को मैक्सिमम टेंप्रचर 35.9 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य है, लेकिन नमी अधिक होने के कारण लोगों को भारी उमस का सामना करना पड़ा। मिनिमम टेंप्रेचर नॉर्मल से 4 डिग्री ज्यादा 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।