- देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर में गिर सकते हैं ओले

DEHRADUN: उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में पहाड़ी जिलों में बर्फबारी व बारिश की संभावना है, जबकि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर में ओलावृष्टि हो सकती है। प्रदेश में मंगलवार को मौसम साफ रहा। सुबह से ही धूप खिलने से पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों को राहत मिली।

132 गांवों में अभी भी पसरा है अंधेरा
मंगलवार को धूप ने राहत जरूर दी, लेकिन पहाड़ी इलाकों में परेशानियां बनी हुई है। राज्य के आठ जिलों में अभी 20 से अधिक मोटर मार्ग बंद हैं, जबकि करीब 80 गांव बर्फ से ढके हुए हैं। 132 गांवों में विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है। केदारनाथ धाम में भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। लोक निर्माण विभाग और सीमा सड़क संगठन की टीमें मंगलवार को भी सड़कों से बर्फ हटाने में जुटी रहीं। बर्फ से ढके गांवों में आवश्यक वस्तुओं का संकट होने लगा है। अल्मोड़ा, जोशीमठ, पिथौरागढ़ व मुक्तेश्वर में न्यूनतम तापमान माइनस में बना हुआ है। राज्य मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार राज्य में अगले चौबीस घंटों में बर्फबारी, ओलावृष्टि व बारिश के आसार हैं।