- प्रदेश में कई इलाकों में गिर सकते हैं ओले, मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट

DEHRADUN: उत्तराखंड में ट्यूजडे को मौसम का मिजाज बदला रहा। प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक घने बादल छाए रहे। चारधाम सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में देर रात तक बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार वेडनसडे को मौसम 2500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है, जबकि थर्सडे को दो हजार मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों तक भारी बर्फबारी की संभावना है। कई स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं।

अल्मोड़ा में पारा शून्य से नीचे
देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को मौसम संवेदनशील रहेगा। विशेषकर गुरुवार को सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विभाग इसके लिए रेड अलर्ट जारी कर चुका है। उन्होंने बताया कि इस दौरान रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। मंगलवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान में औसतन दो से तीन डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है। प्रदेश में अल्मोड़ा सबसे ठंडा शहर बना हुआ है। यहां पारा शून्य से नीचे है।