-पब्लिक को जाम से होने वाली प्राब्लम को दूर करने के लिए लागू होगा नया सिस्टम

-यूपी ट्रैफिक पुलिस ने सभी डिस्ट्रिक्ट को नए सिस्टम के तहत ट्रैफिक चलाने का दिया निर्देश

BAREILLY: अक्सर देखने में आता है कि स्कूल टाइम पर सड़क पर जाम लग जाता है। इसी तरह बारिश बंद होने के तुरंत बाद भी जाम लगता है जिससे आम पब्लिक को काफी परेशानी होती है। पब्लिक को ट्रैफिक की प्राब्लम के सॉल्यूशन के लिए स्कूल की छुट्टी, मौसम व अन्य तरह से ट्रैफिक सिस्टम को लागू करना होगा। उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस द्वारा सभी जिलों को नए सिस्टम के तहत ट्रैफिक चलाने का निर्देश जारी किया गया है।

सैटेलाइट से बुखारा मोड़ तक होती है नो एंट्री

बरेली में स्कूल टाइमिंग पर सैटेलाइट से बुखारा मोड़ तक हेवी व्हीकल की नो एंट्री होती है। इस रोड के रास्ते में कई स्कूल पड़ते हैं। ट्रैफिक पुलिस स्कूल ओपनिंग के टाइम सुबह 7 बजे से 8 बजे और स्कूल क्लोजिंग के टाइम दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक हेवी व्हीकल का डायवर्जन किया जाता है। इसके अलावा बरसात के वक्त भी मेन चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में इसे और बेहतर तरीके से फॉलो कराया जाएगा।

इस तरह से चलाना होगा ट्रैफिक

-स्कूल ओपनिंग के टाइम रूट डायवर्जन

-ऑफिसेस के टाइम ट्रैफिक पर नजर

-बरसात बंद होने के बाद जाम रोकने के लिए एक्स्ट्रा पुलिसकर्मी तैनात करें

-बरसात में जहां ज्यादा रोड टूट गई हो वहां भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात करें

-सिटी में मेन रोड व चौराहे जहां पर ट्रैफिक का प्रेशर ज्यादा रहता है

-ऐसे प्लेस जहां पर ट्रैफिक मोड़ व वनवे का उल्लंघन होता हो

-जिस स्थान पर एक्सीडेंट ज्यादा होते हैं

-रेलवे स्टेशन व बस अड्डों के बाहर मेन रोड पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाकर

-यदि वीआईपी का मूवमेंट हो तो डायवर्जन वाले प्वाइंट पर ड्यूटी लगाएं

-रैली या सभा के चारों तरफ चौराहों पर ड्यूटी लगाएं