दिन और रात के तापमान में आया भारी अंतर, बीमारियां करेंगी अटैक

दिन में 30 डिग्री रात में न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा

ALLAHABAD: नवम्बर में मौसम ने करवट ले ली है। दिन और रात के तापमान में भारी अंतर आ चुका है। इससे रात में ठीकठाक ठंडक महसूस हो रही है। वहीं दिन में अभी सुकून है। गौर करने वाली बात ये है कि इस पूरे माह में मैक्सिमम और मिनिमम टेम्परेचर स्थिर बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि कभी भी मौसम तेजी से पलटी मार सकता है।

रात में महसूस हो रही सिहरन

गौरतलब है कि करेंट में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है। इससे दोनों के बीच तकरीबन 16 डिग्री सेल्सियस का लम्बा गैप दिख रहा है। इस समय दिन में जहां लोगों को तेज धूप से अभी तक ठंड महसूस नहीं हो रही, वहीं रात 10 बजे के बाद कंपकपी छूट रही है।

दिख रहे बदलाव के संकेत

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ज्योग्राफी डिपार्टमेंट के एक्स एचओडी प्रो। बीएन मिश्रा ने कहा कि जैसे ही टेम्परेचर 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे जायेगा, लोगों को गलन का एहसास होने लगेगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में परिवर्तन से मैदानी इलाकों का पूरा नजारा देखते ही देखते बदल जाएगा। तब दिन का तापमान भी तेजी से घटेगा। यह समय ज्यादा सतर्क रहने वाला है, क्योंकि ऐसे समय में बीमारियां अटैक करती हैं। प्रो। मिश्रा ने कहा कि हिमालय रीजन में वेदर कंडीशन चेंज होने के संकेत मिल रहे हैं।

नवंबर में अब तक तापमान

(डिग्री सेल्यिस में)

तारीख दिन रात

16 नवम्बर 30.8 14.6

15 नवम्बर 30.7 13.0

14 नवम्बर 31.3 14.8

13 नवम्बर 32.0 13.0

12 नवम्बर 30.0 12.6

08 नवम्बर 28.0 14.0

07 नवम्बर 31.4 13.6

06 नवम्बर 28.9 15.6

05 नवम्बर 31.5 17.6

04 नवम्बर 32.0 17.0

03 नवम्बर 32.1 15.5

02 नवम्बर 31.4 16.1

01 नवम्बर 31.5 16.4