कानपुर। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर और पश्चिमोत्तर भारत के कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कोहरा छाया रहेगा। सुंदरनगर में विजिबिलिटी 50 मीटर, लुधियाना और नजीमाबाद में 200 मीटर, अंबाला, हिसार, दिल्ली, आगरा, लखनऊ और वाराणसी में 500 मीटर रहेगी। वहीं वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण हिमालय के पश्चिमी इलाकों के पर्वतीय क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी।

समुद्री हवाओं से दक्षिण के तट पर मौसम खराब
अरब सागर की ओर से तेज हवाएं तट की ओर चलेंगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार, इससे कोंकण और मध्य महाराष्ट्र से लगे इलाकों में मौसम प्रभावित रहेगा, जिससे जगह-जगह बारिश के अासार बने हुए हैं। बंगाल की खाड़ी की ओर से चलने वाली तेज हवाओं की वजह से आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके चपेट में रहेंगे और यहां बारिश के आसार बन रहे हैं। इधर अरब सागर की ओर से भी तेज हवाओं के चलने से अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में बारिश की संभावना है।

National News inextlive from India News Desk