कानपुर। देश में इन दिनों कहीं बारिश ओले और धूल भरी हवाएं तो कहीं लू का प्रभाव है। हाल ही में हिमालयी क्षेत्र में बने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से उत्तर-पश्चिमी भारत के कई इलाकों में इसका असर साफ दिख रहा है। पिछले दो दिन से कई राज्यों में धूल भरी हवाएं चल रही हैं। भारतीय माैसम विभाग के वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान मुताबिक आज भी उत्तर भारत के हिस्सों में माैसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा।

धूल भरी आंधी व बाैछार से प्रभावित रहेंगे आज ये राज्य

आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज तेज हवाओं व बारिश संग ओले गिरने की आशंका है। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में धूल भरी आंधी के बाैछार के आसार है। आज पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक व केरल में तेज हवाएं चलेंगी।  

पश्चिम बंगाल के कई इलाके भी बारिश से सराबोर रहेंगे

वहीं पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो आज यहां माैसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के कई इलाके भी बारिश से सराबोर रहेंगे। विदर्भ और छत्तीसगढ़ में लू का कहर बरपेगा। आसमान से बरसती आग से लोग बेहाल रहेंगे। तेलंगाना और तमिलनाडु और पुदुचेरी में भी लू चलेगी।

National News inextlive from India News Desk