कानपुर। देश में इन दिनों कई राज्यों के माैसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। कई धूप तो कही कहीं माैसम में नमी से तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी है।  

वहीं पूर्वी अफगानिस्तान और पड़ोस में बने वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से आज उत्तर भारत के कुछ इलाकों में माैसम बिगड़ा रहेगा। पश्चिम राजस्थान और इससे सटे राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।  

उत्तराखंड में भी हालात बिगड़े रह सकते

भारतीय माैसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में आज कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, में कई इलाके बर्फबारी और बारिश की चपेट में रहेंगे। उत्तराखंड में भी हालात बिगड़े रह सकते हैं। वहीं पंजाब में अलर्ट रहने की जरूरत है। यहां भी भारी बारिश के साथ कई इलाकों में ओले गिरने की आशंका है।

तेज हवाओं संग हल्की बारिश की संभावना

उत्तर भारत के अन्य राज्यों की बात करें तो आज हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश औरउत्तरी राजस्थान में भी अधिकांश जगहों पर माैसम बिगड़ा रहेगा। इन राज्यों में कई जगहों पर गरज और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी है। उत्तर भारत में बारिश और ठंडी हवाओं की वजह से रात के तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है।

National News inextlive from India News Desk