उस समय पंचमी तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र, विष कुम्भ योग, तैतिल करक एवं चंद्रमा कुंभ राशि पर होगा। इस वर्ष यूपी, बिहार और दिल्ली में कहीं पर भारी वर्षा तो कहीं पर सूखा पड़ेगा। धनिष्ठा नक्षत्र होने के कारण यूपी, गुजरात, एमपी में अच्छी बारिश होगी, विष कुंभ योग होने के कारण धार्मिक स्थलों, धार्मिक नगरों के आसपास अच्छी बारिश होगी। नगरों एवं ग्रामों में देवताओं व ब्राह्मणों के सम्मान में कमी होगी। लोग अनैतिक कार्यों में प्रवृत्त होंगे। लोगों में तामस पृवृत्ति बढ़ेगी। आम जनमानस की रूचि धर्म-कर्म में होगी। लोगों में दान-धर्म की कमी होगी।

मंगल, राहु और सूर्य के प्रभाव से होगी भारी बारिश

शनिवार होने के कारण मंगल, राहु, सूर्य के प्रभाव से पूर्वी बिहार, बंगाल, असम, केरल, उड़ीसा, जम्मू कश्मीर आदि में भारी बारिश होगी। कई स्थानों पर बाढ़ के खतरे होंगे। शनि और केतु, धनु राशि में होने के कारण देश के पश्चिमी और दक्षिणई हिस्से में बारिश आने में कुछ विलम्भ होगा। अकेला गुरु होने के कारण 26 से 29 जून के बीच कानपुर में भी मानसून का प्रवेश होगा। इस वर्ष कानपुर के आसपास अच्छी बारिश होगी।

15 जून का राशिफल: भौतिक सुख सुविधा एवं भोगविलास पर खूब धन खर्च करेंगे, क्रोध पर अंकुश लगाने की भी जरूरत है

17 जून का राशिफल: जमीन जायदाद बढ़ेगी और व्यवसाय में लाभ होगा, धनप्राप्ति का शुभ समय है

यह साल वर्षा और कृषि दोनों के लिए नुकसानदेह

चंद्रमा कुंभ राशि में होने के कारण गुजरात, कच्छ, बुंदेलखण्ड और राजस्थान के मैदानी इलाकों में वर्षा की कमी से कृषक वर्ग को व्यतिकृम में वर्षा होने से हानि का सामना करना पड़ सकता है। यह साल वर्षा और कृषि दोनों के लिए नुकसानदेह साबित होगा। आर्दा से लेकर स्वाती तक वर्ष के नक्षत्रों में ऐसा व्यतिकृम आएगा कि पहली बार सही समय पर वर्षा जानकर कृषक खुश हो जाएं। वर्षा के लिए इंतजार करना पड़े जिसमें कृषक को हानि का सामना करना पड़ सकता है इसलिए कृषक वर्ग को सिंचाई के श्रोतों से होशियारी से कृषि कार्य करना चाहिए।

पंडित दीपक पांडेय

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk