स्पेशल न्यूज

- मंडे को पिछले 20 वर्षो की सर्वाधिक गर्म रही रात, 20 डिग्री रिकॉर्ड हुआ पारा

- मिनिमम टेम्प्रेचर 20.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड, 22 डिग्री तक पहुंचने की संभावना

BAREILLY:

पिछले 20 वर्षो में 2 अप्रैल यानि मंडे की रात अब तक की सबसे गर्म रात रिकॉर्ड हुई है। जब पारा ने वर्षो का रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए सामान्य से दो डिग्री अधिक जा पहुंचा। वहीं, इंडियन मीटरोलॉजी वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक आगामी दिनों में भी राहत की कोई संभावना नहीं है। वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक शहर में हाई प्रेशर जोन बनने और हवा का रुख उत्तर पूर्व उत्तर होने से पारा में बेतहाशा बढ़त दर्ज की गई है। जबकि मैक्सिमम पारा फिलहाल सामान्य से दो डिग्री नीचे रिकॉर्ड हुआ है। ट्यूजडे को टेम्प्रेचर मैक्सिमम 36.6 डिग्री, मिनिमम 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुऔ।

1998 में पारा हुआ था हावी

आंचलिक मौसम अनुसंधान केंद्र के डायरेक्टर डॉ। जेपी गुप्ता के मुताबिक वर्ष 1998 में बरेली में मिनिमम पारा 20.6 के करीब रिकॉर्ड हुआ था। जिसने पिछले 21 वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ा था। जबकि मंडे को हवाओं की वजह से और ड्राई एरिया और हाई प्रेशर जोन होने से बरेली में पारा 20 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। वहीं, आगामी दिनों में भी पारा और बढ़ोत्तरी दर्ज होने की संभावना है। कहा कि आगामी 4 दिनों में मिनिमम पारा का वर्ष 1998 का भी रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकता है। कहा कि यदि ऐसा हुआ तो पिछले करीब 42 वर्षो का रिकॉर्ड इस अप्रैल माह में टूट सकता है। हालांकि दिन में पारा सामान्य ही रहेगा।

मैक्सिमम में भी बढ़त दर्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो मैक्सिमम पारा में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़त दर्ज हुई है, लेकिन यह सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे है। जिसकी वजह से दिन में लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ा लेकिन हवाओं में घुली नमी से हल्की राहत का अहसास होता रहा। मंडे को मैक्सिमम जहां 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया वहीं, ट्यूजडे को 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक आगामी दिनों में भी मैक्सिमम के सामान्य से दो से तीन डिग्री तक रहने की संभावना जताई है। वहीं, शहर में नमी का स्तर भी 40 से 50 परसेंट के बीच रिकॉर्ड किया जाएगा।

आगामी 6 दिन में टेम्प्रेचर की स्थिति

डेट मिनिमम मैक्सिमम

4 अप्रैल 20 डिग्रंी 36 डिग्री

5 अप्रैल 21 डिग्री 37 डिग्री

6 अप्रैल 21 डिग्री 37 डिगी

7 अप्रैल 20 डिग्री 36 डिगी

8 अप्रैल 21 डिग्री 36 डिग्री

9 अप्रैल 22 डिग्री 35 डिग्री

पिछले 10 वर्षो में अप्रैल में अधिकतम

वर्ष मिनिमम मैक्सिमम

2017 14.5 डिग्री 41.5 डिग्री

2016 19.9 डिग्री 42.5 डिग्री

2015 17.8 डिग्री 39.1 डिग्री

2014 14.9 डिग्री 41.9 डिग्री

2013 16.0 डिग्री 41.1 डिग्री

2012 18.5 डिग्री 38.8 डिग्री

2011 18.5 डिग्री 38.8 डिग्री

2010 19.4 डिग्री 42.6 डिग्री

2009 17.0 डिग्री 42.6 डिग्री

2008 16.4 डिग्री 42.1 डिग्री

नोट - मौसम विभाग की वेबसाइट से प्राप्त, टेम्प्रेचर डिग्री सेल्सियस में।

मंडे को मिनिमम टेम्प्रेचर में दो डिग्री की बढ़त दर्ज हुई है। जिसने पिछले कई वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ा है। आगामी दिनों में भी तापमान में बढ़त दर्ज होने की संभावना है।

डॉ। जेपी गुप्ता, डायरेक्टर, आंचलिक मौसम अनुसंधान केंद्र