- बादल होने से 5 डिग्री सेल्सियस लुढ़का पारा, मिनिमम में दर्ज हुई बढ़त

BAREILLY:

पिछले दिनों हुई बूंदाबांदी के बाद फिर चढ़ते जा रहे पारा में गिरावट के आसार बन रहे हैं। दो दिन पहले हुई बूंदाबांदी की वजह से शहर की हवा में नमी बढ़ने से शहरवासियों को काफी राहत मिली है। तो वहीं, मौसम विभाग ने आगामी दिनों में अब बूंदाबांदी के बजाय बारिश की संभावना जताई है। आंचलिक मौसम अनुसंधान केंद्र के डायरेक्टर डॉ। जेपी गुप्ता ने बताया कि शहर में हवा की दिशा बदलने से पर्वतों में मंडरा रहे बादलों ने दस्तक दे दी है। जो जल्द बारिश करेंगे। फ्राइडे को टेम्प्रेचर मैक्सिमम 26.7 डिग्री और मिनिमम 14.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

चला धूप छांव का सिलसिला

फ्राइडे को सुबह धूप खिली लेकिन आसमान पर बादल छाए होने की वजह से धूप अपना असर नहीं दिखा सकी। दोपहर करीब 1 बजे से सूर्यदेव बादलों से आंख मिचौली करते नजर आए। दोपहर 3 बजे के बाद हवाओं की दिशा बदलने से आसमान पर तेजी से बादल मंडराने लगे। शहरवासियों में बारिश की सुगबुगाहट होने लगी। लेकिन बारिश नहीं हो सकी। वेदर एक्सपर्ट ने बताया कि शहर के आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी होने से शहर हाई प्रेशर जोन में आ गया है। 72 घंटे में लो प्रेशर जोन बनने के साथ ही आसमान पर मंडरा रहे बादल बारिश करेंगे। जो शहरवासियों के लिए राहत तो किसानों के आफत बनेगी, ऐसी संभावना है।