- मौसम विभाग ने जताई धूल भरी आंधियां चलने के बाद बारिश की संभावना

BAREILLY:

मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक बरेली में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश की संभावना जताई है। इंडियन मेट्रोलॉजी डिपार्टमेंट वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक आगामी दो दिनों तक शहर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दर्ज होगा। जिससे धूल भरी आंधियां चलने के बाद बारिश होने की संभावना है। बता दें कि पिछले दिनों हुई करीब 5 एमएम बारिश से मिली हल्की राहत के बाद गर्मी अब कहर बरपाने लगी है। मैक्सिमम पारा में अब तक करीब 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़त दर्ज की जा चुकी है। हालांकि, सामान्य पारा फिलहाल सामान्य बना हुआ है।

40 डिग्री तक पहुंचेगा पारा

आंचलिक मौमस अनुसंधान केंद्र के डायरेक्टर डॉ। जेपी गुप्ता ने बताया कि सायक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से शहर में बारिश की संभावना बनी है। तेजी से बदल रही हवाओं की दिशा से लो प्रेशर जोन बनते ही बारिश होगी। हालांकि, उन्होंने बारिश के बाद करीब 48 घंटों तक गर्मी से राहत की संभावना जताई है। लेकिन उसके बाद मैक्सिमम पारा के 40 डिग्री और मिनिमम पारा 24 डिग्री सेल्सियस के पार निकलने की संभावना जताई है। जिससे शहरवासियों को दिन में बेतहाशा गर्मी और रात में भी सुकून की नींद मयस्सर नहीं होगी। मंडे को टेम्प्रेचर 39.5 डिग्री और मिनिमम 22.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।