- वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक 3 दिन बाद फिर हावी होगा वेस्टर्न डिस्टर्बेस, बारिश की संभावना

BAREILLY:

मैक्सिमम पारा में लुढ़क रहा है लेकिन गर्मी का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है। ट्यूजडे को 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुए पारा में अब तक 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हो चुकी है। फिर भी पारा सामान्य से दो डिग्री अधिक रिकॉर्ड हो रहा है। जिसकी वजह से शहर में बेतहाशा गर्मी बरकरार होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा के मुताबिक थर्सडे सुबह पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा से चल रही हवा पर्वतों से बादल लेकर शहर की ओर आई लेकिन वेस्टर्न डिस्टर्बेस न बन पाने से बारिश नहीं हो सकी।

नमी ने पसीने से भिगोया

वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक बादलों से नमी की प्रतिशतता 65 परसेंट रिकॉर्ड हुई। जिसके चलते तप रही धूप ने लोगों को भारी उमस और चिपचिपी गर्मी का कहर बरपाया। बताया कि आगामी करीब 3 दिन बाद शहर में फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेस हावी होने की संभावना है। जो करीब 10 एमएम बारिश भी कर सकते हैं। बारिश से नमी का स्तर बढ़ने से लोगों को राहत मिलने की संभावना है। बारिश के बाद मैक्सिमम पारा के सामान्य होने और मिनिमम पारा में करीब एक डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज होने की संभावना जताई है। थर्सडे को टेम्प्रेचर मैक्सिमम 40 डिग्री और मिनिमम 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।