- टेम्प्रेचर में अभी और हो सकती है गिरावट

BAREILLY:

टेम्प्रेचर ने थर्सडे को एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया। अगस्त में मैक्सिमम टेम्प्रेचर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। आईएमडी वेबसाइट के आंकड़ों के आधार पर पिछले 10 वर्षो की बात करें तो अगस्त में मैक्सिमम टेम्प्रचर 29.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। अभी तक 34.8 डिग्री सेल्सियस के नीचे मैक्सिमम टेम्प्रेचर अगस्त में नहीं आया था। वहीं मिनिमम टेम्प्रेचर 23.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि, ह्यूमिडिटी 95 परसेंट पर रही।

3-4 दिनों तक अभी और बारिश

वेदर एक्सपर्ट टेम्प्रेचर में गिरावट का कारण लगातार हो रही बारिश और बदरी का होना बता रहे हैं। इसमें दक्षिण-पूर्व से चल रही हवाओं का रुख अहम रोल अदा कर रहा है। फिलहाल, 3-4 दिनों तक और बारिश होने की संभावना वेदर एक्सपर्ट जता रहे हैं। हालांकि, भारी बारिश नहीं बल्कि, हल्की बारिश होगी। जिससे टेम्प्रेचर में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

वर्ष - मैक्सिमम टेम्प्रेचर

2018 - 29.9

2017 - 34.8

2016 - 36.8

2015 - 35.9

2014 - 38.2

2013 - 35.8

2012 - 35.0

2011 - 35.6

2010 - 35.0

2009 - 38.0

2008 - 35.3

भारी बारिश होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। हल्की बारिश अभी जारी रहेगी। जिससे टेम्प्रेचर में गिरावट देखने को मिलेगी। इस समय दक्षिण-पूर्व की दिशा से हवाएं चल रही हैं।

डॉ। जेपी गुप्ता, वेदर एक्सपर्ट