- सूरज की तेज किरणों के साथ पूरे दिन गर्मी ने किया बेहाल

BAREILLY:

पिछले कई दिनों से टेम्प्रेचर में उतार-चढ़ाव जारी है। सूरज की तपिश के बीच उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। फ्राइडे को मैक्सिमम टेम्प्रेचर में जहां गिरावट देखने को मिली वहीं मिनिमम टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी दर्ज की गई। 1 डिग्री गिरावट के साथ मैक्सिमम टेम्प्रेचर 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि, फ्राइडे को मिनिमम टेम्प्रेचर .8 डिग्री बढ़कर 26.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

धूप से बचते नजर आए लोग

दोपहर में धूप ने लोगों को जमकर सताया। लोग धूप से बचते नजर आए। फ्राइडे को सुबह से ही मौसम साफ था। आसमान साफ होने के चलते सुबह से ही सूर्य देव ने दर्शन दे दिए। जिस कारण दोपहर होते-होते गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। दिन ढलने के बाद भी गर्मी ने अपना एहसास लोगों को कराया। वेदर एक्सपर्ट जेपी गुप्ता ने बताया कि अगले एक-दो दिनों तक गर्मी का सितम जारी रहेगा।

मानसून लेगा यूटर्न

हालांकि, यह गर्मी ज्यादा दिन नहीं झेलनी पड़ेगी। क्योंकि, वेदर एक्सपर्ट दो दिन बाद बारिश होने की उम्मीद जता रहे हैं। 20 और 21 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। उसके बाद भी मानसून बना रहेगा। दो दिनो में 35-40 एमएम तक बारिश हो सकती है।