- आई स्पेशल

- ताजा मौसम को गर्मी के पीक आवर की संज्ञा दे रहे वैज्ञानिक

- मई-जून में भी तापमान 46 डिग्री के अंदर ही रहने के आसार

ALLAHABAD: आसमान से आग बरस रही है। पिछले चौदह दिनों से पारा लगातार चालीस डिग्री सेल्सियस या इससे ऊपर बना हुआ है। थर्सडे को भी मैक्सिमम टेम्परेचर 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। दिन में लोगों का कड़ी धूप में बाहर निकल पाना मुश्किल है। लेकिन रात का तापमान लगभग स्थिर बना हुआ है और पंखा व कूलर से लोगों की रात सुकून से कट जा रही है। वैज्ञानिकों का मानना है कि मौसम का यही रुख बरकरार रहा तो आगे चलकर मई-जून में लोगों को ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।

न्यूनतम तापमान 22 से 24 के बीच

पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से रात्रि में टेम्परेचर लगभग स्थिर स्थान पर लगातार बना हुआ है। इस दौरान कभी 22 तो कभी 23 या फिर 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही तापमान आगे पीछे हो रहा है। थर्सडे को भी मिनिमम टेम्परेचर 22.5 डिग्री सेल्सियस ही रिकार्ड किया गया। यही कारण है कि रात में लोगों को गर्मी उतनी नहीं सता रही, जितना उन्हें दिन में परेशान होना पड़ रहा है। पिछले दस साल के मौसमी आंकड़े पर नजर दौड़ाएं तो साफ है कि अप्रैल के शुरुआती दस दिनो में न्यूनतम तापमान से इस बार का तापमान ज्यादा ही है।

47 डिग्री तक पहुंचना मुश्किल

बीते वर्षो के रिकार्ड बताते हैं कि मई-जून में तापमान कई बार 47 या 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है। लेकिन इस बार अप्रैल मंथ के फ‌र्स्ट वीक से ही भीषण गर्मी की शुरुआत होने को मौसम वैज्ञानिक दूसरे नजरिए से देख रहे हैं। उनका मानना है कि मई-जून में इस बार गर्मी मुश्किल से ही 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच पाएगी। क्योंकि वर्तमान तापमान लगातार बिना किसी व्यवधान के चालीस डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है। इसे गर्मी का पीक आवर भी कह सकते हैं। यही हालात रहे तो मई खत्म होते होते यह अपने अंतिम चरण में पहुंच जाएगी। इस बार प्री मानसून भी अपने सही समय पर 15 से 20 जून तक आने के आसार हैं।

दस वर्षो में अप्रैल का न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

----------------------

08 अप्रैल 2015- 18.0

04 अप्रैल 2014- 16.5

05 अप्रैल 2013- 18.0

01 अप्रैल 2012- 18.4

06 अप्रैल 2011- 19.1

08 अप्रैल 2010- 21.8

11 अप्रैल 2009- 19.5

06 अप्रैल 2008- 17.2

04 अप्रैल 2007- 16.1

19 अप्रैल 2006- 16.3

(श्रोत- भारत मौसम विज्ञान विभाग)

फैक्ट फाइल

- इस बार अप्रैल फ‌र्स्ट वीक से ही पारा 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है

- रात का तापमान भी ज्यादा, लेकिन बना हुआ है स्थिर

- इस लिहाज से पीक पर चल रही है गर्मी जो मई में अंतिम चरण में होगी

- समय पर चल रहा है मानसून, 15 से 20 जून तक फुहारें पड़ने के आसार