कानपुर। अफगानिस्तान और पश्चिमी हिमालय के इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में और उससे जुड़े मैदानी क्षेत्रों में मौसम के हालात बिगड़ सकते हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है वहीं मैदानी इलाकों में आंधी-तूफान के साथ कोहरा घना होगा। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में सुबह के समय घना कोहरा रहेगा। उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले दोनों में सुबह के समय घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम रहेगी।

दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करके तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सलाह दी है। दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के कारण अंडमान निकोबार द्वीप समूह और विदर्भ के इलाकों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। इन इलाकों में अभी पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। अभी मौसम का मिजाज ऐसे ही बने रहने की आशंका है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। मालदीव, लक्षद्वीप, मध्य महाराष्ट्र और आंतरिक कर्नाटक में कहीं-कहीं तेज हवाओं के कारण मौसम का मिजाज थोड़ा खराब रहेगा।

National News inextlive from India News Desk