कानपुर। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने के कारण दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तट से तेज समुद्री हवाओं के टकराने का अंदेशा बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करके यहां के मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सलाह दी है। इन इलाकों में तेज आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ भारी बारिश की आशंका है। इसकी चपेट में अंडमान निकोबार द्वीप समूह के इलाके भी आ सकते हैं।

पहाड़ों पर बर्फबारी मैदानों में ठंड बढ़ी
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी और बारिश हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार, इससे मैदानी इलाकों में कोहरा घना होगा और ठंड बढ़ सकती है। हालांकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रिकाॅर्ड किए गए हैं लेकिन आने वाले दो से तीन दिनों में तापमान में अभी और गिरावट दर्ज हो सकती है जिससे ठंड बढ़ेगा।

National News inextlive from India News Desk