नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली का इन दिनों गर्मी से बुरा हाल है। भारतीय माैसम विभाग की मानें तो दिल्ली वासियों को रविवार को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि धूल भरी आंधी चलेंगी और अधिकांश इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार है। इसके अलावा कुछ इलाकों में हल्की बारिश का भी अनुमान है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत लू से बेहाल रहेंगे ये राज्य

आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं हीट वेव यानी कि लू और गर्मी को लेकर देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, विदर्भ, झारखंड, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के कई इलाके इसकी चपेट में रहेंगे।

 

इन राज्यों में आज भारी बारिश होने के आसार

वहीं आज नार्थईस्ट में अरुणाचल प्रदेश, असम,  मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की आशंका है। पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़, अलावा महाराष्ट्र के इलाके, गुजरात के कच्छ में व कोंकण और गोवा में भी आज भारी बारिश होने के आसार है। ऐसे में मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।

National News inextlive from India News Desk