इस साल अंतराग्नि का थीम सुपरमैन है, ऐसे में साइट की मैप भी सुपरमैन के कंधे पर है. यदि आप http://antaragni.in/ क्लिक करें तो पाएंगे कि सुपरमैन आपको इस मेगा फेस्ट के बारे में घुम-घुमकर बताएगा. बस आपको क्लिक करने की जरुरत है. इसके साथ ही यह सुपरमैन आपको पिछले साल के फेस्ट के बारे में तस्वीरों के जरिए बताएगा.

कंप्यूटर की लैंग्वेज में आप कहें तो सुपमैन क्रासर की तरह छलांग लगा रहा है और आपको जानाकरियों का खजाने तक पहुंचाने में हेल्प कर रहा है.  कम वक्त में प्रोग्राम को प्रमोट कैसे करना चाहिए, यह अनोखी साइट इसमें भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. तमाम सोशल नेटवर्किंग साइट्स मसलन फेसबुक, ब्लॉग, यूट्यूब आदि से इसे जोड़ दिया गया है ताकि हम-आप सीधे इससे इंटररेक्ट कर सकें.

अंतराग्नि का 'वेब कैंपस'

ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि इस यूनिक साइट के पीछे कोई न कोई माइंड मैप तो होगा ही, तो आपको बताते चलें कि इस साइट के कंसेप्ट के पीछे हाथ है आईआईटी के ह्रषभ गुप्ता का. वे बताते हैं कि सुपरमैन के कंसेप्ट को वेबसाइट पर रन कराना आसान नहीं था लेकिन एरोस्पेस की पढा़ई इसमें काम आई. दरअसल वे आईआईटी कानपुर में एयरस्पेस ब्रांच के स्टूडेंट हैं.

गुप्ता ने एक मजेदार बात यह बताई कि इस यूनिक साइट की कोडिंग और डिजाइन को पूरा करने में उन्हें केवल तीन दिन का ही वक्त लगा. हालांकि इसे पूरा करने में और भी कई लोगों ने उनकी सहायता की. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही साइट के सुपरमैन में थोड़ा बहुत फेरबदल किया गया. गुप्ता ने बताया कि पहले सुपरमैन थोड़ा कर्व था लेकिन अब उसे स्ट्रेट कर दिया गया है.

इस यूनिक साइट को इंटरेक्टिव करने के लिए भी ढेर सारी मेहनत की गई है, अब देखना है कि जैसे-जैसे अंतराग्नि का फीवर लोगों के सिर चढ़ेगा, ठीक वैसे ही इसके 'वेब-कैंपस' में भी लोगों का रुझान बढ़ता है कि नहीं. हालांकि इसके डिजाइन और एनिमेटेटेड स्टाइल को लोग अभी से खूब लाइक कर रहे हैं.

National News inextlive from India News Desk