--CEO UP इलेक्शन कमीशन की साइट्स अब तक नहीं हुई है update

- पिछले आंकड़ों व सिटी के पुराने ऑफिसर्स का ही नाम चल रहा है website पर

VARANASI: अगर आपको सीईओ यूपी इलेक्शन कमीशन की ओर से आपरेट हो रही वेबसाइट के जरिये कोई इंफॉर्मेशन चाहिए तो प्लीज इस साइट पर डिपेंड न रहें क्योंकि हो सकता है कि इसके जरिए मिलने वाली जानकारी पूरी न हो या फिर पुरानी हो। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इलेक्शन कमीशन की साइट पर मौजूद पुरानी जानकारियां इस फैक्ट को बयां करने के लिए काफी है। दरअसल यूपी इलेक्शन कमीशन की ओर से आपरेट हो रही साइट पर इन दिनों हर कोई वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने व अपने डिस्ट्रिक्ट के इलेक्शन ऑफिसर्स की डिटेल जानने के लिए डेली साइट खंगाल रहा है। बावजूद इसके चुनाव अधिकारी हैं कि इस साइट को अपडेट करने की जहमत नहीं उठा रहे हैं।

अब भी कमिश्नर चंचल तिवारी

यूपी इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट को पिछले दिनों अपडेट करने का काम जोर शोर से चल रहा था। इस दौरान लोकसभा चुनाव के लिए फ्रेश लिस्ट को अपडेट करने के साथ ही लोगों के वोटर आईडी से संबंधित डिटेल को फिर से अपडेट कर कुछ हद तक राहत दी गई लेकिन इस साइट पर अब भी कुछ ऐसी जानकारियां हैं जो अपडेट नहीं हैं। इसमें मेन है शहर में प्रेजेंट टाइम वोटर्स की संख्या और जिले के अधिकारियों के नाम। कमिश्नर के नाम में अब भी पुराने कमिश्नर चंचल तिवारी और एसएसपी अजय मिश्र ही बने हुए हैं। इस साइट को अपडेट क्यों नहीं किया जा रहा है इस बारे में इलेक्शन ऑफिसर्स का कहना है कि ये काम लखनऊ से होता है। वहीं से साइट को आपरेट किया जा रहा है और नाम और आंकड़े सब वहीं से अपडेट होंगे।