कोरी है वेबसाइट

इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट sec.up.nic.in पर कोई भी इंफॉर्मेशन नहीं है। ये वेबसाइट अपडेट ही नहीं की गयी है। इसमें 2011 तक की वोटर्स की लिस्ट डली हुई है। अभी जिन भी वोटर्स का नाम लिस्ट में एड हुआ है इसकी डिटेल इसमें नहीं दी गयी है। पुरानी ही लिस्ट वेबसाइट पर शो हो रही है। साथ ही इस वेबसाइट पर कैंडीडेट्स के बारे में भी कुछ नहीं दिया गया है कि किस वॉर्ड में कौन सा कैंडीडेट चुनाव लड़ रहा है। मेयर पोस्ट के लिए कौन खड़ा है। जबकि वेबसाइट पर हर लेटेस्ट इंफॉर्मेशन डाली जानी थी।

वोटर्स हैं परेशान

वोटर्स काफी परेशान हैं। वोटर्स को इंफार्मेशन देने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। इस बार पोलिंग बूथ पर बीएलओ वोटर लिस्ट लेकर बैठ नहीं रहे हैं। न ही घरों में अभी वोटर स्लीप मिलना शुरू हुई है। वहीं शहर में बैनर पोस्टर भी नहीं लगे हैं ताकि वोटर्स कैंडीडेट्स के बारे में जान सकें। अगर कोई भी इंफार्मेशन लेनी है तो वोटर्स को कचहरी स्थित विकास भवन के निर्वाचन कार्यालय में जाना होगा।

'हम कोशिश कर रहे हैं कि वेबसाइट अपडेट करें। वोटर्स को वोटिंग डे के पहले वोटर स्लीप भेजी जाएगी ताकि वोटर्स को कोई दिक्कत न हो.'

-आलोक सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी