मेष (Aries) : नौकरी- यह सप्ताह आर्थिक भाव से उत्तम रहेगा। आपको अपने काम में परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही साथ आपको काम में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे- होम फर्निशिंग से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम है, रूके हुए काम बनेंगे। आपको काम के नए अवसर प्राप्त होंगे- तरल पदार्थों से सम्बंधित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह अति उत्तम रहेगा, आपको अपने पुराने और नए निवेश से फायदा प्राप्त होगा लेकिन कुछ नया निवेश करने से पहले अपने से बड़ों की सलाह को नजरअंदाज न करें। शुभ दिन – 06

जुलाई।

वृष (Taurus) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आपको अचानक लाभ मिलेगा, आपको अपने से बङो का सहयोग प्राप्त होगा। आप अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे- सरसों से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह अति उत्तम रहेगा, आपको काम के नये अवसर प्राप्त होंगे। आप अपनी टेक्नोलाजी में थोङा-सा परिवर्तन ला सकते है, यात्रा का योग भी बन सकता है- मेटल स्टेचू से सम्बंधित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है।  शुभ दिन - 03 जुलाई।मिथुन (Gemini) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, जल्दबाजी में कोई कार्य न करें। आपको अपने पुराने निवेश, पुराने दोस्तो या सम्बन्धों से लाभ मिलने की सम्भावना है- ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। अचानक धन की हानि हो सकती है, लेकिन आप अपनी कार्यक्षमता से सब ठीक कर लेंगे- गारमेंट्स से सम्बंधित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी है, निवेश करने से फायदा प्राप्त होगा।  शुभ दिन – 03 जुलाई।

आर्थिक राशिफल 30 जून से 06 जुलाई : नौकरी,बिजनेस और शेयर बाजार सभी लाभकारी हैं,लेकिन निवेश करने से पहले ध्यान से सोचें

कर्क (Cancer) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। थोड़ा सा पीठ पीछे बात करने वालो से बचें। समझदारी से अपने काम को करें- सरकारी नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। अपने काम की जिम्मेदारियों को अपने सहयोगियों के साथ बांटकर करें। हर काम स्वंय पूरा काम करने की कोशिश न करें- पानी से सम्बंधित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह अति उत्तम रहेगा, आपको अपने पुराने निवेश से लाभ प्राप्त होगा।  शुभ दिन – 01 जुलाई।सिंह (Leo) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आप अपने धन का विशेष ध्यान रखे, छोटा सा नुकसान होने की संभावना है, लेकिन अपनी काबलियत से आप अपनी परेशानियों से बाहर निकल आएगें- जानवरो से सम्बन्धित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम है,  रुके हुए काम बनेगें। बेवजह भावनात्मक न हों- आयत-निर्यात से सम्बंधित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी रहेगा। कोई नया

निवेश न करें, आपको अपने पुराने निवेश से लाभ मिलेगा। शुभ दिन – 02 जुलाई।

कन्या (Virgo) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आप भावनात्मक न हो, दिमाग से काम करने का समय है। अपनी मेहनत पर भरोसा रखें। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें- तैल से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, बिज़नेस के लिए नई स्कीम लॉन्च करने का यह समय है, लेकिन जो पुरानी स्कीम है जो काम नही कर रही है उन पर भी काम करने का समय है- मेडिसिन से सम्बंधित काम करने वाले।

शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन – 03 जुलाई।

तुला (Libra) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप अपनी काबलियत से कठिनाइयों से बाहर निकल सकेंगे। अपने काम पर फोकस रखें- फ्रूट या सब्जियों से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह अतिउत्तम है। आपको अपने निवेशो से लाभ प्राप्त होगा, अपने खर्चो पर नियंत्रण रखें। बेवजह किसी से तर्क-विर्तक न करें- मेटल प्रोडक्ट से सम्बंधित काम करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी है आपको अपने पुराने निवेश से फायदा प्राप्त होगा।  कोई भी नया निवेश करने से पहले उसका गहन चिन्तन करे। शुभ दिन - 04 जुलाई।

वृश्चिक (Scorpio) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी तबीयत का विशेष ध्यान दें। सोच समझकर काम करें, अनुभवी लोगो की सलाह को सुनें। बेवजह नकारात्मक न हो- यात्रा से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, यह समय नये निवेश करने का नही है, जो आप कर रहें है उसमें ही आपको लाभ प्राप्त होगा। ज्यादा नकारात्मक न हो, जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल होगा- वकालत से सम्बंधित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी रहेगा, निवेश करने में इस सप्ताह आपको लाभ प्राप्त होगा, ध्यान रहे कि लालच में आकर ज्यादा निवेश न करें। शुभ दिन – 02 जुलाई।

धनु (Sagittarius) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपको अपने से वरिष्ट लोगो का सहयोग प्राप्त होगा, आपको काम के सम्बन्ध में सही गुरू मंत्र सिखाएंगे-सरकारी नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह बहुत अनुकूल है, अपने पुराने निवेशों से लाभ प्राप्त होगा- रियल एस्टेट से सम्बंधित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार - यह सप्ताह लाभकारी है लेकिन थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन - 04 जुलाई।

मकर (Capricorns) : नौकरी- यह सप्ताह अतिउत्तम है। जैसा चाहेगी वैसा फल प्राप्त होगा, पीठ पीछे बात करने वालो से बचें- लकड़ी से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, व्यापारी लोगो को नये निवेशो से फायदा मिलेगा- ट्रेडिंग से सम्बंधित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन - 01  जुलाई।

कुंभ (Aquarius) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपको किसी काम के लिए सम्मान प्राप्त होगा। आपको अपने काम के लिए सराहना प्राप्त होगी- ओवरसीज से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह अतिउत्तम रहेगा, आपके लिए यह सम्मान प्राप्त करने वाला समय है, जितनी मेहनत करेंगे उतना फल प्राप्त होगा- बच्चों के प्रोडक्ट से सम्बंधित काम करने वाले। शेयर बाज़ार- यह सप्ताह लाभकारी है लेकिन थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन - 03 जुलाई।

आर्थिक राशिफल 30 जून से 06 जुलाई : नौकरी,बिजनेस और शेयर बाजार सभी लाभकारी हैं,लेकिन निवेश करने से पहले ध्यान से सोचें

मीन (Pisces) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, जैसा कर्म करेंगे वैसा फल प्राप्त होगा। थोङा-सा सोच विचारकर निर्णय लें। बेवजह वाद-विवाद न करें-टीचिंग से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, समय आपके अनुकूल है। छोटी परेशानियों से न घबरायें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी-बर्तनों से सम्बंधित काम करने वाले। शेयर बाजार- इस सप्ताह निवेश करने से आपको लाभ प्राप्त होगा, अपने से बड़ों की सलाह अवश्य लें।  शुभ दिन – 06 जुलाई।

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk