मेष (Aries) : नौकरी करने वाले लोग तनाव के कारण थोड़ा आराम करने के बारे में सोचेगे, लेकिन जब किसी काम के लिए आपको सराहना प्राप्त होगी तब आप अपने काम को लगन के साथ करेगें, खासतौर पर पत्थर की खरीद बिक्री करने वालों के लिए। व्यापारियों के लिए यह समय आपके अनुकूल है। जिन्होंने अपना स्वयं का काम शुरू किया है, उनको यह सप्ताह अच्छा फल प्राप्त होगा। आपकी पुरानी परेशानियां दूर होगी। अपने से छोटे व्यक्ति की सहायता से आपको काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। शुभ दिन – 02 अक्टूबर।

वृष (Taurus) : नौकरी-पेशा लोगों के लिए यह सप्ताह थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। थोड़ा सजग रहें, हो सकता है आपके सहकर्मी आपका फायदा उठाने की कोशिश करें, इसलिए अपनी सोच को सकारात्मक रखे। बेवजह भावनात्मक न हों, विशेष रूप से जो लोग तेल से सम्बंधित काम करते हैं। बिजनेस के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। जिन्होंने अपना स्वयं का छोटा सा व्यापार शुरू किया है, उनको अपनी काबलियत के लिये सराहना प्राप्त होगी-आयात-निर्यात से सम्बन्धित काम करने वालों के लिए। शुभ दिन – 02 अक्टूबर।

साप्‍ताहिक आर्थिक राशिफल 30 सितंबर से 06 अक्टूबर : तुला राशि वाले... व्‍यापारियों के लिए सप्‍ताह रहेगा उत्‍तम,नौकरी में मिलेगा बड़ों का सहयोग

मिथुन (Gemini) : नौकरी के क्षेत्र में यह सप्ताह आप स्वयं सारा काम करने का प्रयास न करें, थोड़ा काम अपने सहकर्मियों को बांटे। आपको नौकरी मे उन्नति मिलेगी खासतौर पर दूरभाष से सम्बंधित काम करने वालों के लिए। बिजनेस के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा, व्यवसाय में आप धीमी गति से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढेगें। आप नकारात्मक न हों- जो लोग बर्तनों से सम्बन्धित व्यापार करते हैं। शुभ दिन – 01 अक्टूबर।

कर्क (Cancer) : नौकरी-पेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा, आपको किसी काम के लिए सराहना मिलेगी। हो सकता है कि आपकी कंपनी मे कोई आयोजन हो, जिसके लिये आपको सराहना प्राप्त हो। इस सप्ताह आपको धन लाभ हो सकता है। कारोबारियों के लिए यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई भी नया काम शुरू करने से पहले अपने से बड़ों की सलाह लें। सप्ताह के अंत में आपके रूके हुए काम बनेगें विशेष रूप से जो लोग आभूषण बनाने का व्यापार करते हैं। बेवजह निवेश न करें, सोच-समझकर निर्णय लें। शुभ दिन – 03 अक्टूबर।

सिंह (Leo) : नौकरी के क्षेत्र में यह सप्ताह अति उत्तम है। काम करने की ऊर्जा बनी रहेगी, बेवजह भावनात्मक न हों, थोड़ी सूझ-बूझ से अपने काम को करें-बच्चों से संबंधित नौकरी करने वालों के लिए। अपनी दिनचर्या के तरीकों मे थोड़ा सा बदलाव लाये। कुछ समय आप खुले वातावरण मे बितायें, जो आपकी सेहत के लिए अच्छा होगा। व्यापारियों के लिए यह सप्ताह थोड़ा सोच विचार कर निर्णय लेने वाला है, कोई नया निवेश न करें। कोई भी नया काम शुरू करने से पहले उसका गहन चिन्तन करें, नकारात्मक न हों, विशेषकर बच्चों के खिलौनों से सम्बंधित काम करने वालों के लिए। शुभ दिन – 01 अक्टूबर।

कन्या (Virgo) : नौकरी-पेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा, आपको काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। छोटी यात्रा का योग भी है। बेवजह भावनात्मक न हों, दिमाग से काम करने का समय है, विशेषकर जो लोग शिक्षा से सम्बंधित काम करते हैं। कारोबारियों के लिए यह सप्ताह अच्छा है, आप आमदनी से ज्यादा खर्च करेंगे। लेकिन आप धन को अच्छी भावना से खर्च करें, क्योंकि जैसा आप खर्च करेंगे, वैसे ही उसके फल प्राप्त होंगे। कुछ पुराने दोस्तों से आप मिल सकते है जिससे आपको काम के नए अवसर मिलेंगे- विशेष तौर पर लोहे से सम्बंधित कारोबारियों के लिए। शुभ दिन – 01 अक्टूबर।

तुला (Libra) : नौकरी के क्षेत्र में यह सप्ताह अच्छा रहेगा। अपने से बड़ों का आपको सहयोग प्राप्त होगा, किसी काम के लिए आपको सराहना मिल सकती है। हो सकता है आप नौकरी के लिए अचानक कोई यात्रा करें, विशेष रूप से जो लोग मेडिकल लाइन से सम्बंधित काम कर रहे हैं। व्यापारियों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा, हो सकता है कि इस सप्ताह आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने जाए। काम मे भी आप अपनी ऊर्जा को लगाकर अपने काम को नए सिरे से करें-पानी से सम्बंधित व्यवसाय करने वाले लोग । शुभ दिन – 02 अक्टूबर।

साप्‍ताहिक आर्थिक राशिफल 30 सितंबर से 06 अक्टूबर : तुला राशि वाले... व्‍यापारियों के लिए सप्‍ताह रहेगा उत्‍तम,नौकरी में मिलेगा बड़ों का सहयोग

वृश्चिक (Scorpio) : नौकरी-पेशा लोगों के लिए यह सप्ताह मध्यम रहेगा, थोड़ा सा अपने बात करने के तरीकों में संयम रखें। हो सकता है कि आप कोई निर्णय भावनाओं में बहकर लें, जो आपको महंगा पड़े इसलिए थोड़ा सोच-विचारकर निर्णय लें। विशेषकर जो लोग सरकारी नौकरी में काम करते हैं। बिजनेस के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। व्यवसाय में आप धीमी गति से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढेगें। ज्यादा समय सोच-विचार कर निर्णय लेने में न लगायें, थोड़ा जल्दी निर्णय लेने की कोशिश करें। शुभ दिन – 05 अक्टूबर।

धनु (Sagittarius) : नौकरी के क्षेत्र में यह सप्ताह अच्छा रहेगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। किसी वाद विवाद में न पड़ें। अपनी सोंच को सकारात्मक बनाये रखें, सप्ताह के अंत में समय का चक्र आपके लिए अनुकूल होगा विशेषकर जो लोग बैंक में काम करते है। बिजनेस के लिए नये आर्डर, नये प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है। पुराने सम्बन्धों को आप मधुर बनाएंगे-क्रिएटिव डिजाइनिंग से सम्बंधित काम करने वालों के लिए। शुभ दिन – 06 अक्टूबर।

मकर (Capricorn) : नौकरी-पेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा, आप अपने काम करने के ढंग में थोड़ा सा बदलाव लायें। अपनी वाणी पर संयम रखें। कोई भी नया काम शुरू करने से पहले उसका गहन चिन्तन करें, कुछ नया समाचार मिल सकता है विशेष रूप से जो लोग बाहरी देशो में काम कर रहे है। बिजनेस के लिए भी यह सप्ताह अच्छा है। आपको काम के कुछ नये अवसर मिल सकते है अपने काम पर फोकस रखें। बिजली से सम्बन्धित काम करने वाले लोग अपने खर्चो पर नियंत्रण रखें। शुभ दिन - 01 अक्टूबर।

कुंभ (Aquarius) : नौकरी करने वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा है, बहुत मन लगाकर अपनी नौकरी का अनुसरण करें। हो सकता है अचानक आपकी सेहत में गिरावट आये उसके लिए आप सन्तुलित आहार लें। अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें विशेषकर जो लोग कंस्ट्रक्शन से सम्बंधित काम करते हैं। कारोबारियों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। कार्य-व्यवसाय एंव मान-सम्मान में वृद्धि होगी। निवेश हेतु उचित समय की प्रतीक्षा करें। अपने विचारों को सकारात्मक रखे, बेवजह किसी लड़ाई-झगड़े में न पड़ें। आप एंजेल से मदद मांगे वह हमेशा आपकी सहायता के लिए तत्पर है। शुभ दिन - 06 अक्टूबर।

मीन (Pisces) : नौकरी के क्षेत्र में यह सप्ताह मध्यम रहेगा। किसी सहकर्मी के साथ आपका मन मुटाव हो सकता है। बेवजह भावनात्मक न हों, दिमाग से काम करने का समय है विशेष रूप से जो लोग खादय पदार्थों से संबंधित नौकरी करते हैं। बिजनेस के लिए यह सप्ताह उत्तम है, आप अपने काम मे नई ऊर्जा का अनुभव करेंगे। आपको नये आर्डर, नये प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है, थोड़ा सा अपने काम में फोकस करें। शुभ दिन – 04 अक्टूबर।

मैजिकल एंजेल टिप- नई परियोजना, धन, नए अवसर इत्यादि का स्वागत करने के लिए "अपने बाएं हाथ पर नीले पेन से एंजेल नं 741 लिखें।"

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk