वोटिंग हमारा अधिकार

वोटिंग को लेकर हमें हर बार ही क्रेज रहता है। ये हमारा अधिकार है, इसलिए हमने वोट किया है।

-सरोज पुनेठा, सदर

मैंने और मेरे परिवार ने तो सुबह ही सबसे पहले वोट किया है। इसके साथ ही हम तो अपने पड़ोसियों को भी निकालकर लाए हैं।

-सुनीता, सदर

हमारा एक वोट सरकार बनने के फैसले में फेरबदल कर सकता है। इसलिए हमने अपना कीमती वोट किया है।

-मीनू शर्मा

मैंने तो सभी काम बाद में किए हैं सबसे पहले वोट करने गई। वोटिंग पहले है और बाकी काम बाद में होने चाहिए।

-मंजू जैन

वोटिंग करना हर भारतीय नागरिक का अधिकार है, इसलिए इसे बर्बाद नहीं करना चाहिए। मैंने भी अपनी समझ के हिसाब से प्रत्याशी को वोट किया है।

-सीमा

उम्मीद है कि अबकी बार विकास के क्षेत्र में काम करने वाली सरकार होगी। इसी सोच के साथ मैंने वोट किया है।

-उमा

महिलाओं को सुरक्षा, यूथ को रोजगार मिले बस इसी सोच के साथ मैंने वोट किया है। उम्मीद है कि वोट बर्बाद नहीं जाएगी, हमें ऐसी ही सरकार मिलेगी।

-सरिता

------------

युवाओं में भी रहा क्रेज

यूथ को उम्मीद है कि अबकी बार उनके हित में काम करने वाली सरकार आएगी। इसी सोच के साथ वोट किया है।

-इरम कुरैशी, यूथ

मैंने दूसरी बार वोट किया है, लास्ट ईयर भी जिसे वोट किया था वहीं जीता था। उम्मीद है इस बार भी जिसे वोट किया है वो प्रत्याशी जीतेंगे।

-धारणा, यूथ

मैंने तो यहीं सोचकर वोट किया है कि हमारे वोट से ही सरकार के बनने का फैसला होना है। कीमती वोट को खराब नहीं करना चाहिए।

-स्वाति, यूथ

वोटिंग को लेकर यूथ में क्रेज कम दिखाई दिया है। मुझे इस बात का बहुत ही दुख है कि सबसे समझदार वोटर जो भविष्य है वो घर बैठा है।

-दीपक, यूथ

मैंने और मेरे दोस्त ने सुबह ही वोट कर दिया था। हमें बहुत अच्छा लगता है वोट करना और अपना प्रत्याशी का चुनाव करना।

-रोहित, यूथ

---------------

पहली बार किया वोट

मैंने पहली बार वोट डाला, शानदार अनुभव था। सबको वोट जरूर डालना चाहिए, सभी परेशानियों से आगे बढ़कर मतदान जरूरी है।

-आयुष शर्मा

मैंने पहली बार वोट किया है, इसलिए बहुत ही क्रेज था, रात को ही सबसे कहकर सोई थी मुझे सबसे पहले वोट करने जाना है, मैंने वोट भी पहले ही किया है।

-रिमी

पहली बार वोट करने का काफी क्रेज था। मैंने तो वोटिंग करने से पहले कई बार सोचा उसके बाद ही प्रत्याशी का चुनाव किया है।

-शुभम

मैं अपनी दादी के साथ वोट करने आई हूं। मेरा इसबार पहली बार वोट था। मुझे वोट देकर बहुत अच्छा लगा।

-करिश्मा, पहली बार

पहली बार वोट देने का काफी क्रेज था, मैंने वोट देने से पहले कुछ नहीें खाया था। मुझे वोट देना अच्छा लगा।

-विशाल

--------------

दिव्यांगों ने भी डाला वोट

दिव्यांगों के लिए यहां पर कैडेट्स की व्यवस्था है मुझे अच्छा लगा। मेरे इस बार पैरों में दिक्कत थी, चला नहीं जाता है, लेकिन वोट डालना जरुरी था।

-लाजवंती, दिव्यांग

मैं अपने भाई के साथ वोट डालने आया हूं। पैर ठीक नहीं है, लेकिन मुझे अपने यूपी को दिव्यांग नहीं बनाना, इसलिए वोट देना जरुरी समझा।

-अरुण, दिव्यांग

वोटिंग करना बहुत ही जरुरी है, मैंने ये समझकर वोट दिया है। अपनी बैसाखी के सहारे आई हूं, बूथ पर किसी तरह की व्यवस्था नहीं है।

-नीरु, दिव्यांग

---------------