पांच राज्यों असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में वोटों जारी। शुरुआती रुझान में बंगाल में टीएमसी, असम में बीजेपी, तमिलनाडु में एआईडीएमके की सरकार बनती दिख रही है। चारों राज्यों में कांग्रेस को करारा झटका लगा है।

किस पार्टी की सरकार
तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। दोपहर 12 बजे तक यह साफ हो जाएगा कि पांचों राज्यों में किस पार्टी की सरकार बनेगी। मतगणना सुबह आठ बजे से तीन बजे तक होगी 2014 के लोकसभा चुनाव की दृष्टि से इन चुनावों को क्षेत्रीय राजनीति के लिहाज से इन नतीजों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन चुनाव के परिणामों का असर राज्यसभा की सीटों पर भी पड़ेगा। चुनाव के बाद आए विभिन्न एक्जिट पोल में कहा जा रहा था कि तमिलनाडु की 234 सदस्यीय विधानसभा में अन्नाद्रमुक की अगुवाई कर रही मुख्यमंत्री जयललिता और द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन में कड़ी टक्कर हो सकती है। जिसमें द्रमुक को फायदा मिल सकता है।

कुछ ऐसी हैं उम्मीदें

यदि मतदान के बाद हुए सर्वेक्षण सही निकले 140 सीटों वाले केरल में एलडीएफ को आसानी सरकार बना सकती है। असम की तरह यहां भी कांग्रेस से सत्ता छिन सकती है और वामदल सरकार बना सकते हैं। सर्वेक्षण में अभी राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ को केवल 55-60 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के नतीजों में कहा गया है कि भाजपा गठबंधन वहां 2-3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुडुचेरी में कांग्रेस को मिल सकती है सत्ता केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 30 सीटों के लिए वोटों की गिनती होगी। एग्जिट पोल की मानें तो यहां कांग्रेस को जीत मिलने की उम्मीद है जहां उसके और डीएमके के गठबंधन के सत्ता में आने की संभावना है।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk