सचिन का रिकॉर्ड टूटा

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने शुक्रवार को यहां मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलने के साथ ही सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक नाबाद शतकों के रिकॉर्ड को जहां पीछे छोड़ दिया वहीं महान क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों की बराबरी कर एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया. चंद्रपॉल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी में नाबाद 122 रन बनाए. चंद्रपॉल का यह टेस्ट में कुल 29वां शतक था.

99.94 का करियर औसत

इस शतक के साथ ही उन्होंने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और अपने समय के महान खिलाड़ी ब्रैडमैन के करियर में 29 शतकों की भी बराबरी कर ली है. ब्रैडमैन ने 1928 से 1948 वर्ष तक अपने क्रिकेट करियर में 52 टेस्ट मैचों में 29 शतक लगाए थे. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 99.94 के औसत से कुल 6996 रन बनाए. कैरेबियाई बल्लेबाज ने ब्रैडमैन की जहां टेस्ट शतकों के मामले में बराबरी कर ली है वहीं उन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सचिन को नाबाद शतकों के रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया है. चंद्रपॉल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 122 रनों की पारी खेली जो उनके टेस्ट करियर की नाबाद 17वीं शतकीय पारी है जबकि सचिन ने अपने टेस्ट करियर में नाबाद 16 शतक बनाए हैं. सचिन के नाम टेस्ट में सर्वाधिक कुल 51 शतक दर्ज हैं.

वेस्टइंडीज मजबूत

शिवनारायण चंद्रपॉल के रिकॉर्ड 17वें नाबाद टेस्ट शतक और स्पिन गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली.1 वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 367 रन बनाए जबकि न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 156 रन बना लिए हैं. रॉस टेलर 56 और ब्रेंडन मैकुलम 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड ने हामिश रदरफोर्ड और पीटर फुल्टन के विकेट सस्ते में गंवाए. टेलर ने केन विलियमसन के साथ 95 रन जोड़े. विलियमसन को नरेन ने अपना दूसरा शिकार बनाया. कैरेबियाई पारी का आकर्षण चंद्रपॉल का शतक रहा. वह जिस समय बल्लेबाजी के लिये उतरे, उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 86 रन था. उन्होंने दिनेश रामदीन (107) के साथ 200 रन की साझेदारी की. चंद्रपॉल ने साउदी को गली में चौका लगाकर अपना 29वां टेस्ट शतक पूरा करने के बाद घुटनों पर बैठकर पिच को चूमा.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk