इंग्लैंड के चार टेस्ट मैचों के बाद यह टीम इंडिया लगातार नौंवी बार पारी में 300 का स्कोर पार करने में नाकाम रही. दूसरे दिन एक यूनिट की तरह खेली वेस्ट इंडीज की अनुशासित गेंदबाजी के कारण धोनी एंड कंपनी 52.5 ओवर में ही सिमट गई.हमेशा की तरह राहुल द्रविड़ (54) फिर क्रीज पर मेहनत न करते तो कोई भी भारतीय स्कोर बोर्ड देखना पसंद न करता.

भारत को पहली पारी में 209 पर समेट कर वेस्ट इंडीज ने 95 रन की बढ़त हासिल की. हालांकि नई गेंद से स्पिनरों प्रज्ञान ओझा और आर अश्विन की शुरुआत से वेस्ट इंडीज दूसरी पारी में 21 रन पर अपने दोनों ओपनर क्रेग बाथवेट (02) और किरेन पोलार्ड (00) को गंवा चुकी थी.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk