84 साल लग गए भारत को यह रिकॉर्ड बनाने में,अश्‍विन-साहा ने किया कमाल
1. वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट लूसिया में तीसरे टेस्ट की पहली पारी में अश्विन (118) और साहा (104) ने शानदार बैटिंग की बदौलत 6वें विकेट के लिए 213 रन की साझेदारी की। विदेशी धरती पर यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 1997 में सचिन और अजहरुद्दीन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 222 रन बनाए थे।

84 साल लग गए भारत को यह रिकॉर्ड बनाने में,अश्‍विन-साहा ने किया कमाल
2. आर अश्विन दुनिया के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट सीरीज में दो बार 50 से ज्यादा रन बनाए और दो बार ही 5 विकेट हासिल किए। इससे पहले यह कारनामा कपिल देव और भुवनेश्वर कुमार कर चुके हैं।

84 साल लग गए भारत को यह रिकॉर्ड बनाने में,अश्‍विन-साहा ने किया कमाल
3. वेस्टइंडीज के खिलाफ आर अश्विन के बैटिंग एवरेज की बात करें तो यह 66.57 है। जोकि पांच या उससे ज्यादा पारियां खेलने वाले किसी भी भारतीय बल्लेबाज से ज्यादा है।

84 साल लग गए भारत को यह रिकॉर्ड बनाने में,अश्‍विन-साहा ने किया कमाल
4. अश्विन अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ चार शतक जमा चुके हैं। उन्होंने अपने सभी 50 प्लस स्कोर को शतक में तब्दील किया है।

84 साल लग गए भारत को यह रिकॉर्ड बनाने में,अश्‍विन-साहा ने किया कमाल
5. अश्विन के अलावा साहा के नाम भी कई रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं। रिद्धिमान साहा चौथे ऐसे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने एशिया के बाहर टेस्ट में शतक लगाया है।

84 साल लग गए भारत को यह रिकॉर्ड बनाने में,अश्‍विन-साहा ने किया कमाल
6. 30 साल की उम्र में नाबाद टेस्ट सेंचुरी बनाने वाले साहा पहले भारतीय विकेटकीपर हैं।

84 साल लग गए भारत को यह रिकॉर्ड बनाने में,अश्‍विन-साहा ने किया कमाल
7. भारत पिछले 84 सालों से टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है और यह पहली बार हुआ, जब एक ही इनिंग में 6वें और 7वें नंबर के बल्लेबाजों ने शतक लगाए हों।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk