- थानों के बाहर पड़े कबाड़ वाहनों को लेकर DJ inext के रियलिटी चेक के बाद शुरू हुआ निस्तारण

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

सीएम योगी के आदेश के बाद थानों के अंदर हो रही ही साफ सफाई की सच्चाई जानने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के रियलिटी चेक के बाद सोमवार को इसका असर भी देखने को मिला। थानों के अंदर सफाई के बाद बाहर फैली गंदगी और वाहनों के कबाड़ की खबर आने के बाद अगले ही दिन इनका निस्तारण शुरू हो गया। सिगरा थाने पर बाहर पड़े कुछ वाहनों को हटाया भी गया जबकि कई वाहन स्वामियों को नोटिस भेजकर अपने वाहनों को ले जाने को कहा जा रहा है।

हट जाने से होगा फायदा

सिगरा, लक्सा, कैंट, भेलूपुर समेत कई थानों के बाहर पड़ी गाडि़यों के कबाड़ से सड़क जाम की प्रॉब्लम हो ही रही है साथ में थानों की सफाई भी प्रभावित हो रही है। अंदर भले ही शुक्रवार को पुलिस वाले झाड़ू लगाकर सफाई की बात कर रहे हों लेकिन कबाड़ वाहन थाने के अंदर बाहर दोनों जगह गंदगी की वजह बने हुए हैं। इसी मुद्दे को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने उठाया। जिसके बाद सोमवार को इस पर अधिकारी एक्शन में आये। एसपी सिटी राजेश यादव के मुताबिक कबाड़ हो चुके वाहनों का निस्तारण शीध्र होगा। जिनके भी वाहन लंबे वक्त से पड़े हैं उनको नोटिस भेजकर हटाने को कहा जा रहा है। अगर ले गए तो ठीक नहीं तो नीलामी कर इनको थानों के अंदर बाहर से हटाया जायेगा।