1. कुछ पॉट्स एंड पैन के हैंडल में एक छेद बना रहता है। यह छेद सिर्फ पैन को टांगने के लिए नहीं बल्िक खाना बनाते समय लकड़ी के चम्मच को उसमें टांगने के इस्तेमाल में भी आता है।

जानते हैं पैन के हैंडल पर क्‍यों बना रहता है गड्ढा,जानें ऐसी ही काम की 10 बातें

2. अक्सर आपने ऊनी टोपी के ऊपर फूल बना देखा होगा। खासतौर से बच्चों की टोपी में यह अक्सर मिलता है। क्या आपको पता है पुराने समय में नाविक यह टोपी इसलिए पहनते थे ताकि जहाज में कहीं झुकते समय बोर्ड से उनका सिर न टकरा जाए।

जानते हैं पैन के हैंडल पर क्‍यों बना रहता है गड्ढा,जानें ऐसी ही काम की 10 बातें

3. कोल्डड्रिंक या बियर के केन के ऊपर रिंग पुल बना होता है। दरअसल यह इसलिए बनाया जाता है ताकि आप स्ट्रा इसके अंदर फंसा सकें।

जानते हैं पैन के हैंडल पर क्‍यों बना रहता है गड्ढा,जानें ऐसी ही काम की 10 बातें

4. दही या मलाई को रैप करने के लिए एल्यूमिनियल फॉयल का इस्तेमाल करते हैं। दरअसल यह फॉयल इसलिए दिया जाता है ताकि आप उसे चम्मच बनाकर आसानी से खा सकें।

जानते हैं पैन के हैंडल पर क्‍यों बना रहता है गड्ढा,जानें ऐसी ही काम की 10 बातें

5. अक्सर लोगों को नहीं पता होता कि 'टिक-टैक' माउथ फ्रेशनर के पैकेट में एक जगह ऐसी होती है जहां से एक बार में सिर्फ एक गोली ही निकलती है।

जानते हैं पैन के हैंडल पर क्‍यों बना रहता है गड्ढा,जानें ऐसी ही काम की 10 बातें

6. नापने वाले फीते में आपने देखा होगा कि इसकी शुरुआत में मेटल का हुक जैसा बना रहता है। ताकि किसी चीज को नापते वक्त आप उसे फंसा सकें।

जानते हैं पैन के हैंडल पर क्‍यों बना रहता है गड्ढा,जानें ऐसी ही काम की 10 बातें

7. पेपर को स्टेपल करने के लिए हम स्टेपलर का यूज करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि स्टेपल रिमूव करने के लिए हम बिना कागज को नुकसान पहुंचाए पिन हटा सकते हैं। इसमें स्टेपलर के पिछले हिस्से की मदद ली जाती है।

जानते हैं पैन के हैंडल पर क्‍यों बना रहता है गड्ढा,जानें ऐसी ही काम की 10 बातें

8. लाल और नीली रबड़ तो आपने कई बार इस्तेमाल की होगी। अक्सर लोग समझते हैं कि नीला हिस्सा पेन मार्क्स को मिटाने के लिए होता है। जबकि ऐसा सच नहीं है। नीले हिस्से से हम मोटे कागज में लिखे अक्षर को मिटाते हैं।

जानते हैं पैन के हैंडल पर क्‍यों बना रहता है गड्ढा,जानें ऐसी ही काम की 10 बातें

9. लैपटॉप चार्जिंग केबल में एक छोटा सिलेंडर होता है। अमूमन लोग यही सोचते हैं कि यह फालतू में लगा है। लेकिन यह बहुत कामगर है। अगर चार्जिंग के दौरान वोल्टेज फ्लक्चुएट होता है तो यह सिलेंडर आपकी डिवाइस को फूंकने से बचाता है।

जानते हैं पैन के हैंडल पर क्‍यों बना रहता है गड्ढा,जानें ऐसी ही काम की 10 बातें

10. जींस में जेब के अंदर एक छोटी पॉकेट होती है। दरअसल पुराने समय में काउब्वॉय जींस पहनकर राइडिंग करते थे और वह इस छोटी पॉकेट में घड़ी रखते थे।

जानते हैं पैन के हैंडल पर क्‍यों बना रहता है गड्ढा,जानें ऐसी ही काम की 10 बातें

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk