-स्क्रिप्ट राइटिंग वर्कशॉप में बोले वरिष्ठ पत्रकार

ALLAHABAD: मीडिया के लिए बुनियादी सरोकार भाषा है। यही वजह है कि भाषा के प्रति संवदेनशील लोग मीडिया में बेहतर काम कर पा रहे हैं जिन लोगों को मीडिया में करियर बनाना है उन्हें न केवल अपना शब्द साम‌र्थ्य बढ़ाना होगा, बल्कि भाषायी संवेदना से भी जुड़ना पड़ेगा। यह बातें टीवी पत्रकार व एनडीटीवी के समाचार सम्पादक प्रियदर्शन ने कहीं। वे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज के विद्यार्थियों के लिए आयोजित स्क्रिप्ट राइटिंग कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। यह कार्यशाला बीए इन मीडिया स्टडीज एवं पीजी डिप्लोमा इन फोटोजर्नलिज्म एंड विजुअल कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी। वहीं, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ। संजय द्विवेदी ने बी। वोक इन मीडिया स्टडीज के विद्यार्थियों को लेखन कला का प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज के कोर्स कोआर्डिनेटर धनंजय चोपड़ा भी मौजूद रहे.